बाराबंकी जिले की किशोरी राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण, किशोरियों से की जा रही बातचीत

रिपोर्ट सतीश

बाराबंकी| यूपी के बाराबंकी जिले में किराए के एक मकान में स्थित सरकारी राजकीय किशोरी विशेष सम्प्रेक्षण गृह की जांच पड़ताल करने हमारी न्यूज़ टीम पहुंची जहाँ पहले से जांच पड़ताल कर रहे जिले के अधिकारियों ने वहां की 29 किशोरियों से अलग अलग बातचीत करने की बात कहीं हैं।

बाराबंकी

जिले के डीएम उदय भानु त्रिपाठी के निर्देश पर पहुंची जिला समाज कल्याण महिला अधिकारी ललिता यादव ने लड़कियों से बातचीत के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए बताया हैं की यहां रखी गयी 29 किशोरियों ने बातचीत के दौरान कोई शिकायत नही की हैं और न ही किसी स्टाप के कर्मचारियों से उन्हें परेशानी है।

यह भी पढ़ें: CM योगी की नसीहत, विकास कार्यों में सुस्ती नहीं होगी बर्दाश्त

इस सम्प्रेक्षण गृह में वो लड़कियां लाई जाती हैं जिनके खिलाफ कोई अपराधिक केस दर्ज होता हैं और उन्हें कोर्ट के आदेश पर यही कस्टडी में रखा जाता हैं जिला प्रोवेजन अधिकारी अनिल मौर्य ने मीडिया को अंदर न जाने और किसी भी किशोरी से बातचीत न करने की प्रतिबन्ध लगा रखा था हालाँकि उन्होंने यहाँ की सुरक्षा और स्टाफ के बारे में मीडिया को जानकारी देकर खुद को बचाते रहे।

उन्होंने कहा किसी को लड़कियों के कमरों में जाने की और न ही लड़कियों से बातचीत करने की इजाज़त हैं इस राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में सुरक्षा के लिहाज से चार सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं जो पल पल की जानकारी उच्च अधिकारियों को मिलती रहती हैं ! यहां कुल 5 पुरूष कर्मचारियों के अलावा 8 महिला कर्मचारी हैं जिनमें से महिला होम गार्ड भी हैं।

LIVE TV