आज तेलंगाना में चुनावी बिगुल फूकेंगे ‘चाणक्य’, फाइनल करेंगें सत्ता तक पहुंचने का ‘रोडमैप’
हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को महबूबनगर में एक जनसभा को संबोधित करने के साथ ही तेलंगाना में अपनी पार्टी के विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने इसकी जानकारी दी। शाह अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को तेलंगाना पहुंचेंगे, जहां वह राज्य के भाजपा नेताओं को चुनावी रणनीति और चुनावी घोषणापत्र पर निर्देश देंगे।
भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष के. लक्ष्मण के अनुसार, शाह विभिन्न समूहों के साथ बैठक करेंगे। वह शहर के पुराने इलाके में एक मंदिर भी जाएंगे।
भाजपा प्रमुख शीर्ष नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे जिसमें वह आगामी चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
शाह इसके बाद महबूबनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।
यह भी पढ़ें- PM मोदी ने मस्जिद में ओढ़ी शॉल, दाऊदी बोहरा समाज के कार्य को बताया देश हितैषी
लक्ष्मण ने कहा कि शाह 10 दिन बाद फिर तेलंगाना दौरे पर आएंगे और करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राज्य में समय पूर्व चुनाव कराने के लिए छह सितम्बर को विधानसभा भंग कर दी थी।
भंग की गई 119 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा के पांच सदस्य थे।