एक टेलर की बेटी बनी ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’

मुंबई। एमटीवी के शो इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल सीजन 3 के विनर का ऐलान हो गया है। इस ऐलान के साथ ही ग्‍लैमर वर्ल्‍ड को नई मॉडल मिल गई है। शो के फिनाले में रिया सुबोध, सबिता कर्की और श्वेता राज टॉप 3 फाइनलिस्‍ट के तौर पर सामने आई थीं।

‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ का ये सीजन ‘फैशन गेट्स टफ’ थीम पर आधारित था। शो में ग्‍लैमर क्‍वीन मलाइका अरोड़ा खान हेड जज और होस्ट थीं। इनके अलावा मिलिंद सोमन, डब्बू रत्नानी और अनुशा डांडेकर जैसी चर्चित हस्‍तियां जजिंग पैनल का हिस्‍सा थीं।

विनर की रेस में सबिता कर्की और श्वेता राज को मात देते हुए रिया सुबोध ने बाजी मार ली है। रिया ने ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ सीजन 3 के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है।

‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल- 3’ की विनर बनीं रिया अहमदाबाद की रहने वाली हैं। रिया महज 20 साल की हैं। बाकी सभी मॉडल से ज्‍यादा बेबाक, बोल्‍ड और स्‍टनिंग होने की वजह से रिया विनर का खिताब अपने नाम करने में कामयाब हुई हैं।

यह भी पढ़ें: #BirthdaySpecial: ‘विलेन’ होकर भी लोगों के दिल और पर्दे का हीरो है ये एक्‍टर

विनर बनने के बाद रिया ने एक इंटरव्‍यू के जरिए अपन ,नजरिया शेयर किया है। उन्‍होंने बताया कि, ‘मेरे लिए इंडियाज टॉप नेक्स्ट मॉडल का अनुभव जीवन भर की पूंजी है। मैं इसलिए कह रही हूं ​क्योंकि सभी कंटेस्टेंट में से, केवल मैं एक अकेली ऐसी प्रतियोगी थी, जिसके पास मुंबई जैसे बड़े शहरों में बड़े फैशन वर्ल्ड का अनुभव नहीं था।’

यह भी पढ़ें: पेटा ने ‘हीरो टू एनिमल्स’ अवॉर्ड से शिल्‍पा को नवाजा

रिया की निजी जिंदगी पर गौर किया जाए तो बता दें, वो एक गरीब परिवार से ताल्‍लुक रखती हैं। उनके पिता टेलर हैं और उनकी मां एक कंप्यूटर अकाउंटेंट हैं। इस शो के शुरुआती सीजन के दौरान इनके घर में टीवी तक नहीं थी। हालांकि इसके दूसरे सीजन को इनके पूरे परिवार ने साथ मिलकर देखा था।

 

 

 

 

LIVE TV