#BirthdaySpecial: ‘विलेन’ होकर भी लोगों के दिल और पर्दे का हीरो है ये एक्‍टर

रितेश देशमुख का जन्‍मदिनमुंबई। रितेश देशमुख आज 39 साल के हो गए हैं। आज रितेश देशमुख का जन्‍मदिन है। रितेश न केवल बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं बल्कि मराठी फिल्मों में भी उनका अच्‍छा खासा नाम है। जिंदगी का सफर हो या फिल्मी करियर रितेश ने दोनों में ही उतार चढ़ाव देखे हैं।

आज उनके जन्‍मदिन के मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ पन्‍नों से रुबरू कराएंगे। पिता अगर पॉलिटिक्स से जुड़ा हो तो बेटे का नाम उससे अपने आप जुड़ने लगता है। उस ओर उसका रुझान होना भी लाजमी होता है। लेकिन रितेश तो हमेशा से ही अलग रहे हैं।

उन्‍होंने अपनी राह खुद चुनी। मंत्री के बेटे होने के बावजूद उन्‍होंने राजनीति को अपना करियर नहीं चुना। वो तो बस एक्‍टिंग के लिए बने थे। उन्‍हें तो ग्‍लैमर का उस दुनिया का हिस्‍सा बनना था जहां उनके सपनो को पूरा करने वाली, उनका इंतजार कर रही थी।

यह भी पढ़ें: बायोपिक से बदले अंदाज में दिखेंगे गिप्पी ग्रेवाल

फिल्‍मों का अपना करियर चुन चुके रितेश ने साल 2003 में बॉलीवुड में कदम रखा। उनकी डेब्‍यू फिल्म थी ‘तुझे मेरी कसम’। इस फिल्म ने न केवल उन्‍हें बॉलीवुड में एक्‍टर बनने का पहला मौका दिया बल्कि जिंदगी भर की दोस्‍त और होने वाली हमसफर से मिला दिया।

उस वक्‍त जेनेलिया डिसूजा और रितेश दोनों को नहीं पता था कि वो मुलाकात आने वाले समय में उन्‍हें ऐसे प्‍यार के बंधन में बांधेगी कि दुनिया के लिए दोनों एक मिसाल बन जाएंगे।

यह भी पढ़ें: पेटा ने ‘हीरो टू एनिमल्स’ अवॉर्ड से शिल्‍पा को नवाजा

साथ शुरू हुआ जेनीलिया और रितेश का फिल्मी सफर सिर्फ डेब्‍यू फिल्म तक सीमित नहीं रहा। ‘मस्‍ती’ ने दोनों के करियर को नया मोड़ दिया। मस्‍ती दोनों के करियर की सुपरहिट कॉमेडी फिल्मों में से एक बन गई है।

जे‍नीलिया और रितेश ने 10 सालों तक एक दूसरे को डेट किया और 3 फरवरी  2012 को शादी के बंधन में बंध गए। दोनों के लिए शादी के बंधन में बंधना बहुत आसान नहीं था। अलग अलग धर्मों से ताल्‍लुक रखने वाले इन लवबर्ड्स के लिए भी सबकुछ आसान नहीं था।

जिंदगी ने रितेश को खुशियां मनाने के लिए ज्‍यादा समय नहीं दिया। कुछ ही महीनों में लीवर की समस्‍या से जूझ रहे रितेश के पिता ने 14 अगस्‍त 2012 को दम तोड़ दिया। टूटे चुके रितेश और ग़म में डूबे परिवार को जनीलिया ने बखूबी संभाला।

पांच साल से दोनों सिर्फ पति पत्‍नी के रिश्‍ते को नहीं दोस्‍ती के रिश्ते को भी निभा रहे हैं। पर्सनल लाइफ के साथ रितेश की प्रोफेशनल लाइफ में कई बदलाव आए।

कॉमेडियन के तौर पर खुद को स्‍थपित कर चुके रितेश ने अपनी छवि तब बदली जब मोहित सूरी की फिलम में उन्‍होंने ‘विलेन’ का किरदार निभाया। फिल्‍म विलेन में रितेश के किरदार ने साबित कर दिया कि वो एक वर्साटाइल एक्‍टर है, जो पर्दे पर कुछ भी कर सकता है।

 

LIVE TV