अब गृह मंत्रालय के जिम्मे होगी रेल भवन की सुरक्षा

भारतीय रेल के मुख्यालयनई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारतीय रेल के मुख्यालय ‘रेल भवन’ के सुरक्षा का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया है। सरकार ने बुधवार को कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से सात नवंबर को रेल मंत्रालय को दिए आदेश के अनुसार, रेलवे पुलिस बल(आरपीएफ) की तैनाती वहां बरकरार रहेगी, लेकिन इसका ऑपरेशनल नियंत्रण अब गृह मंत्रालय संभालेगा।

संविधान पीठ पहुंचा SC-ST प्रमोशन का मामला, बदल सकते हैं पुराने नियम

आदेश के अनुसार, गृह मंत्रालय के सुरक्षा नियम के आधार पर रेल भवन की सुरक्षा की जाएगी।

आदेश के अनुसार, लोगों को आने-जाने और अस्थायी पास की प्रणाली गृह मंत्रालय की प्रक्रिया के अनुसार होगी। मंत्रालय भवन में पहचान पत्र, पाबंदी और प्रवेश की भी देखभाल करेगा।

संविधान पीठ पहुंचा SC-ST प्रमोशन का मामला, बदल सकते हैं पुराने नियम

आदेश के अनुसार, रिसेप्शन का कार्य रेल मंत्रालय के कर्मचारी देखते रहेंगे। हालांकि वे क्षेत्रीय सुपरवाइजर के ऑपरेशनल नियंत्रण की देखरेख में काम करेंगे।

LIVE TV