खास वजह से इंडिया का ये ट्रैफिक कॉप है लॉरेन गॉटलिब का हीरो

ट्रैफिक कॉप मुंबई। सड़क पर यातायात को संभालने की जिम्‍मेदारी जितनी लोगों की होती है, उतनी ही ट्रैफिक पुलिस की भी होती है। कड़ी धूप हो या कड़कती ठंड ट्रैफिक पुलिस की नौकरी को पूरी जिममेदारी से निभाने के लिए ट्रैफिक कॉप हर वक्‍त तत्पर रहते हैं। कुछ लोग अपनी ड्यूटी को काम की तरह लेते हैं तो कुछ इसे एंजॉय करते हैं। ड्यूटी को एंजॉय करने वालों में से एक हैं रणजीत सिंह।

डांसर और एक्‍ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने बीबीसी का एक वीडियो शेयर किया है। ट्रैफिक कॉप रणजीत सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने ला है। इस वीडियो में रणजीत की अलग शख्‍सियत पेश की गई है। उनके काम करने के निराले अंदाज और जुनून को देखकर लोगों के मन में उनके लिए इज्‍जत बढ़ गई है।

रणजीत अपने काम को सिर्फ काम नहीं समझते। वो अपने काम को जिम्‍मेदारी समझकर पूरी तरह एंजॉय करते हैं। रणजीत इंडिया के डांसिंग ट्रैफिक कॉप के तौर पर जाने जाते हैं। 12 साल से वह इंदौर के ट्रैफिक को संभाल रहे हैं।

रणजीत ट्रैफिक को कम समय में और अच्‍छे से मैनेज करने के लिए माइकल जैकसन की तरह मूनवॉक करते हैं। वह डांस करके गाड़ियों की आवाजाही को संभालते हैं।

आमतौर पर एक सिग्‍नल से दूसरे सिग्‍नल पर मुड़ने के लिए 10 सेकंड लगते हैं। लेकिन रणजीत ऐसे डांस स्‍टेप करके अपना काम करते है जिससे ये का 4 सेकेंड में ही हो जाता है। अभी तक उन्‍होंने 15-20 स्टेप्स खोज निकाले हैं।

यह भी पढ़ें: Movie Review: एडवेंचर और रोमांच से भरपूर है जुमानजी का जंगल

रणजीत को बचपन से ही डांस करना काफी पसंद था। अपने काम को इनोवेटिव तरीके से करने के लिए उन्‍हें कई जगह सम्‍मानित किया गया है। हाल ही में उन्हें बनारस यूनिवर्सिटी ने स्‍टूडेंट्स को ट्रैफिक मैनेजमेंट पर मोटिवेशनल लेक्चर के लिए बुलाया गया था।

यह भी पढ़ें: Video: रकुल प्रीत को ‘लै डूबा’ सिद्धार्थ का इश्‍क

पिछले महीने ही उन्‍हें आइआइएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ ने बुलाया था। इसके अलावा उन्‍हें मध्य प्रदेश पुलिस ने भी उन्हें ट्रैफिक को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए 25 हजार रुपये के इनाम से सम्मानित किया है।

लॉरेन ने ये वीडियो शेयर कर रणजीत को अपना हीरो बताया है। लॉरेन एक बहुत ही उम्‍दा डांसर और एक्‍ट्रेस हैं। लॉरेन डांस बेस्‍ड फिल्म ‘एबीसीडी’ की दोनो सीरीज में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह कलर्स चैनल के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ की रनर-अप भी रह चु‍की हैं।

 

 

 

This cop is my hero!! 🕺🏻🕺🏻🕺🏻🕺🏻🕺🏻

A post shared by Lauren Gottlieb (@laurengottlieb) on Dec 28, 2017 at 7:00am PST

LIVE TV