Movie Review: एडवेंचर और रोमांच से भरपूर है जुमानजी का जंगल

जुमानजी वेलकम टू द जंगलफिल्म–  जुमानजी: वेलकम टू द जंगल

रेटिंग– 3

सर्टिफिकेट– U/A

अवधि–   2 घंटा 45 मिनट

स्टार कास्ट– ड्वेन जॉनसन, जैक ब्‍लैक, केविन हार्ट, करेन गिलान, निक जोनस, बॉबी केनवेल्स

डायरेक्टर– जेक कसदन

प्रोड्यूसर– मैट टॉलमच, विलियम टेटलर

म्यूजिक– हेनरी जैकमैन

यह भी पढ़ें:

कहानी–  ‘जुमानजी: वेलकम टू द जंगल’ साल 1995 में आई फिल्म ‘जुमानजी’ की सीक्‍वल है। हालांकि 22 साल बाद आई सीक्‍वल अपनी पिछली कहानी से काफी अलग हैं। नए पार्ट की कहानी भले ही अपने पिछले पार्ट को आगे नहीं बढ़ती है लेकिन काफी हद तक उससे इंसपायर है।

जुमानजी में 2 बच्‍चे जुमानजी बोर्ड गेम खेलते हैं। खेल के दौरान हर चाल पर पासा फेंकते ही नई चैलेंज आते हैं। कभी घर में जानवर आ जाते है कभी घर जंगल बन जाता है। इतना ही नहीं छल करने पर सजा भी मिलती है। फिल्म का पिछला पार्ट पूरी तरह बच्‍चों पर आधारित था।

दूसरे पार्ट जुमानजी वेलकम टू द जंगल में गेम, टास्‍क और चैलेंज का कॉन्‍सेप्‍ट तो है लेकिन सबकुछ अलग तरीके से सामने आया है। कहानी की शुरुआत चार लोगों से होती है। चार स्‍टूडेंट को डिटेनशन में भेजा जाता है। सजा के तौर पर  उन्‍हें बेसमेंट साफ करने का काम मिलता है। इस दौरान जुमानजी नाम का वीडियो गेम उनके हाथ लगता है।

इस वीडियो गेम में खेलने वाले को अलग अलग अपने लिए किरदारों को चुनना होता है। चारों स्‍टूडेंट अपने मन मुताबिक अपने किरदार को चुनकर बटन दबाते हैं। बटन दबाते ही गेम उन वारों को अपने अंदर खींच लेता है। तुरंत ही चारों बेसमेंट से जंगल में पहुंच जाते हैं। जहां पहले वो दो लड़के और दो लड़कियां थी। किरदार चुनने के बाद उनमें से एक लड़की लड़के में बदल जाती है। बाकी स्‍टूडेंट भी अपने अपने किरदार में ढल जाते है। वो सभी अपने से ज्‍यादा उम्र के हो जाते हैं।

पूरे गेम के दौरान उनके किरदार को 3 लाइफ सेविंग मौके मिलेंगे। अगर वो इन मौकों को अच्‍छे से संभाल लेते है तो वे जीवित रही जाएंगे नहीं तो उनकी मृत्‍यु हो जाएगी। सभी के किरदारों की अपनी अपनी कमजोरी और ताकत है।

जंगल में टास्‍क और चैलेंज को अपनाते हुए ये चारों अपने असली शरीर को पाने का सफर कैसे तय करते है ये देखने के लिए आपको सिनेमाघर ही जाना पड़ेंगा।

यह भी पढ़ें:   फिर मुसीबत में फंसे सलमान खान, बर्थडे गिफ्ट में मिला ट्रेन की जनरल बोगी का टिकट

एक्टिंग–  सभी किरदरों ने बहुत उम्‍दा एक्‍टिंग की है। गेम से पहले चार स्‍टूडेंट का किरदार निभा रहे बच्‍चों ने भी बहुत अच्‍छी एक्‍टिंग की है। खासकर ड्वेन जॉनसन ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। सभी लीडिंग स्‍टार्स के एक्‍सप्रेशन सीन में जान डानल देते हैं।

यह भी पढ़ें:  गूगल ने डूडल बनाकर दी मशहूर राइटर कुप्पाली को श्रद्धांजलि, आज है जन्मदिन

डायरेक्शन–  जुमानजी वेलकम टू द जंगल का डायरेक्शन बहुत अच्‍छा है। सिनेमेटोग्राफी और कैमरा एंगल पर बारीकी से काम किया गया है। वैसे तो जंगल के सभी सीन अच्‍छे से दखाया गए हैं। लेकिन उसमें थोड़ा और सुधार किया जा सकता था। विजुअल अच्छे हैं। फिल्म की कहानी में भले ही कुछ नया और अलग नहीं है लेकिन ये मजेदार शुरुआत से दर्शकों के बांधे रखती है। डायलॉग्‍स और पंचलाइन जबरदस्‍त हैं।

देखें या नहीं–  साल की आखिरी रिलीज बहुत ही एडवेंचरस है। जुमानजी वेलकम टू द जंगल का मजा लेने के लिए और इस साल को यादगार बनाने के लिए सिर्फ बच्‍चे ही नहीं, नौजवान और बड़े लोग भी फिल्‍म देखने सिनेमाघर जा सकते हैं।

LIVE TV