उरी में हुई एक और Surgical Strike, 7 आतंकी ढेर, 19 साल का बाबर जिंदा पकड़ा गया

भारतीय सेना (Indian Army) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। भारतीय सेना ने लश्कर ए तैयबा के एक आतंकी को जिंदा पकड़ा है। आर्मी अफसरों द्वारा मंगलवार को इस ऑपरेशन की जानकारी दी गई है। ये ऑपरेशन 18 से 19 सितंबर को शुरू हुआ था। जवानों को बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठिए आते हुए नजर आए थे।

बता दें कि सुरक्षाबलों ने बीते सात दिनों सात आतंकी मार गिराए हैं। वहीं, जिस आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है उसकी उम्र महज 19 साल है। जिसका नाम अली बाबर है। जो कि लश्कर ए तैयबा का है। बाबर पाकिस्तान के पंजाब के दिपलपुर में गांव वासेववाला का रहने वाला है। आतंकी अली बाबर ने सातवीं तक की पढ़ाई की है। अली बाबर ने पिता की मौत के बाद लश्कर ज्वाइन की थी। 2019 में अली बाबर ने खैबर पख्तनूवा में ट्रेनिंग ली थी। अली बाबर ने बताया कि अतीक उर रहमान ने उसे मां के इलाज के लिए 20 हजार रुपये देने की बात कही थी, जबकि 30 हजार रुपये वापसी पर देने थे।

सुरक्षाबलों द्वारा उरी सेक्टर के आसपास हाल ही के दिनों में कई बार घुसपैठ की कोशिश हुई है। जिसमें 7 आतंकी मारे गए हैं। भारतीय सेना के मेजर जनरल विरेंद्र वत्स ने इस ऑपरेशन के बारे में बताया कि आतंकियों ने 2016 के उरी हमले के लिए जो रास्ता अपनाया था, उसी सलामाबाद नाले के रास्ते आतंकी घुसपैठ करना चाहते थे।

LIVE TV