दिल्ली में इंडिया आर्ट फेस्टिवल का हुआ आगाज, इन गैलरियों की करें सैर

इंडिया आर्ट फेस्टिवलअगर आप भी आर्ट लवर्स हैं और आपको भी आर्ट बनाना और देखना अच्छा लगता है तो आपको दिल्ली में शुरू होने वाले आर्ट फेस्टिवल में जरूर भाग लेना चाहिए. अगर आप दिल्ली के इस इंडिया आर्ट फेस्टिवल में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आप फेस्टिवल के साथ-साथ वहां के आर्ट गैलरियों को भी देखें और इसके बारे में जाने.

इंडिया आर्ट फेस्‍ट‍िवल 

राजधानी दिल्ली में हर साल वार्षिक संस्करण के रूप में आर्ट फेस्टिवल मनाया जाता है. इस फेस्टिवल कलो इंडिया आर्ट फेस्टिवल के नाम से भी जाना जाता है. कला फ्रेमियों के लिए यह फेस्टिवल बहुत खास होता है. यह फेस्टिवल इस बार 23 नवंबर से लेकर 26 नवंबर तक चलेगा. आईएनए कालोनी, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इस आर्ट फेस्टिवल में आपको कला के अनेक रूप देखने को मिलेंगे.इस फेस्टिवल में बच्चो से लेकर बड़ो तक के लिए बहुत ही प्यारे-प्यारे उपहार भी होते हैं. आर्ट फेस्टिवल में आपको हस्तशिल्प उद्योग में तैयार उत्पादों की भरमार देखने को मिलेगी जिसमे बंगाल कला,सजावटी कला,मिट्टी के बर्तन,कांस्य,कांच,संगमरमर,धातु,चीनी मिट्टी के बर्तन आदि शमलित होते हैं. यहां पर इन खूबसूरत चीजों को खरीदने की बहुत भीड़ होती है.

नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट 

नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट दिल्ली की बहुत ही खूबसूरत जगह है. इस गैलरी को आर्थर ब्लूमफील्ड द्वारा जयपुर के महाराजा के लिए एक घर के रूप में डिजाइन किया गया था. इस इमारत को एक गुंबद के साथ तितली के आकार में बनाया गया है. इस आर्ट गैलरी को मॉडर्न आर्ट के रूप में देखा जाता है. यह जयपुर हाउस शेर शाह रोड दिल्ली उच्च न्यायालय के पास स्‍थ‍ित है.

किरण नदर म्यूजियम

दिल्ली का किरण नदर म्यूजियम आर्ट लवर्स के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जगह हैं. यह म्यूजियम भारत के बेहतरीन आधुनिक और समकालीन कलाकारों द्वारा बनाए गए मास्टरपीस के लिए जाना जाता है. इस आर्ट गैलरी में सजाए गए चित्रों, छापों और मूर्तियों में कला के अनोखे रूप दि‍खाई देते हैं. कभी-कभी यहां पर फिल्म आदि की स्क्रीनिग भी होती है. किरण नदर म्यूजियम दक्षिण कोर्ट पार्किंग एमजीएफ साकेत पर बनाया गया है.

वढेरा आर्ट गैलरी

दिल्ली के आधुनिक कला प्रेमियों के लिए वढेरा आर्ट गैलरी बहुत ही खूबसूरत जगह है. वढेरा आर्ट गैलरी पाब्लो पिकासो के कामों को प्रदर्शित करने के लिए भारत की पहली गैलरी मानी जाती है. यहां पर किताबों की दुकान भी है. यह गैलरी डिफेंस कॉलोनी, नई दिल्ली में स्‍थ‍ित है.

आर्ट हेरिटेज गैलरी

दिल्ली की आर्ट गैलरी वहां की सभी फेमस गैलरियों में से एक है. यहां पर आर्ट लवर्स के लिए आर्ट के बेहद करीब जाने के लिए अलग-अलग तरह की कृतियां हैं. इस गैलरी में आधुनिक कला से लेकर वर्तमान के प्रयोगात्मक कला भी देखने को मिलती है इस आर्ट गैलरी में समय-समय पर कला प्रदर्शनियां भी आयोजि‍त कराई जाती हैं. ऐसे में अगर आप आर्ट लवर हैं तो एक बार आपको नई दिल्ली के हौज खास गांव घूमने जरूर जाना चाहिए.

LIVE TV