IND vs WI 1st Test, 1st day: अपने करियर की शुरुआत में ही पृथ्वी शॉ ने रचा इतिहास, पहले ही टेस्ट में बढ़ाई शान

पहला टेस्ट मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच में टीम इंडिया ने टॉस का नाम अपने नाम करके बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ शानदर शतक जड़ा। यह टेस्ट मैच राजकोट में आयोजित हो रहा है।

IND vs WI

हालांकि, शुरुआत में टीम इंडिया का यह फैसला खराब रहा, क्योंकि एल राहुल बिना खाता खोले पवेलियन की राह चले गए। इसके बाद अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर पारी को संभाला और वेस्ट इंडीज के खिलाफ शानदार शतक लगाया। भारत ने एक दिन पहले ही अपने अंतिम-12 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी थी जिसमें मुंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को पदार्पण का मौका दिया है। वहीं 12 खिलाड़ियों की सूची में से शार्दूल ठाकुर को बाहर जाना पड़ा है।

यह भी पढ़े:

शॉ भारत की तरफ से टेस्ट कैप पहनने वाले 293वें खिलाडी हैं। भारत के को लय वापस हासिल करने के लिए वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच जीतना अहम है। क्योंकि विदेशी मैदान पर इंग्‍लैंड के हाथों मिली 1-4 की करारी हार से आहत भारतीय टीम अब स्वदेश में विजयी राह पर लौटने के इरादे से उतरी है और आस्ट्रेलिया के कड़े दौरे से पहले टीम संयोजन को सही स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से खेल रही है।

Watch our news videos: Click here

LIVE TV