भगवान बना शैतान, चढ़ावा चढाने के बाद भी नहीं बख्शी जान, जानें क्या है पूरा मामला
रायबरेली। भगवान बना शैतान चढ़ावा चढाने के बाद भी नहीं बख्शी जान– डाक्टर को लोग भगवान का रूप मानते है पर जब चंद रुपयों के लालच में डॉक्टर मरीज की जान ले ले तो सवाल उठना लाजमी है। मामला रायबरेली जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरानगर पावर हाउस के पास स्थित निजी नर्सिंग होम में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मरीज की इलाज में लापरवाही से मौत हो गई।
मामला बढ़ता देख हॉस्पिटल प्रशासन मौके से नौ दो ग्यारह हो गया। परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही करते हुए हत्या का आरोप लगाया है और शव को हॉस्पिटल में ही रख कर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे है।
यह भी पढ़े:
- UP पुलिस भर्ती में फायरमैन के पदों पर बंपर भर्तियां, वेतन 70 हजार
- दिल्ली में 84 रुपये प्रति लीटर हुआ पेट्रोल, कच्चा तेल 86 डॉलर के पार
- 14 आतंकियों ने अपनी एंट्री का वीडियो किया वायरल, देख के आएगा हॉलीवुड वाला फील
दरअसल मृतक मेड़ीलाल लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे लालू मजरे टीकरान गाव का रहने वाला था और उसको यूरिन में प्रॉब्लम थी जिससे उसके परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आये पर दलालों के जाल में तीमारदार फ़ास गए और वह शहर के एक निजी नर्सिंग होम लेकर आ गए। नर्सिंगहोम के डॉक्टर ने ऑपरेशन की बात कही और मोटी रकम जमा करवा ली और आपरेट किया आपरेट के दो ही दिन में मरीज की मौत नर्सिंग हों में हो गई। जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काट दिया।
अब आपको उस नर्सिंगहोम की तस्वीरों से रूबरू करवाते है जिसे देखकर आप खुद सख्ते में पड़ जाएंगे कि यह वार्ड है या स्टोर रूम। आप भी देखिए किस तरह स्टोर रूम में वार्ड बनवाया गया है। फिलहाल जब इस पूरे मामले में हॉस्पिटल मैनेजर से बात की गई तो उन्होंने सभी आरोपो को झुठलाया और कहा कि मेरा हॉस्पिटल गरीबो का हॉस्पिटल है इसलिए इस तरह की व्यवस्थाएं है।
हॉस्पिटल में हंगामा बढ़ता देख मौके पर 100 डायल के साथ साथ चौकी इंचार्ज इंदिरानगर पहुचे और मामले में जांच शुरू कर दी है।
watch video: