Ind vs Pak: भारत ने जीत लिया मुक़ाबला, कोहली ने मचा दिया गदर

आखिरी गेंद पर अश्विन ने चौका लगाकर भारत को 4 विकेट से धमाकेदार जीत दिला दी. भारत की जीत में कोहली का विराट धमाका देखने को मिला,. कोहली ने नाबाद 82 रन की साझेदारी की और भारत को जीत दिला दी. विराट के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी कमाल की पारी खेली, दोनों के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई जिसने मैच का पासा ही पलट कर रख दिया

इससे पहले पाकिस्तान ने पहले खेलते 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने अर्दशतक जमाया औऱ साथ ही इफ्तिखार अहमद ने तेजी से रन बनाकर भारत के गेंदबाजों को परेशान किया. मसूद ने 42 गेंद पर 52 रन की पारी खेली तो वहीं इफ्तिखार अहमद ने 34 गेंद पर 51 रन बनाए, भारत की ओर से हार्दिक औऱ अर्शदीप को 3-3 विकेट मिला. वहीं, भुवी और शमी के खाते में 1 -1 विकेट आए. वहीं,  पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. 

बता दें कि भारत की प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल और पंत को शामिल नहीं किया गया है. अश्विन और अक्षर पटेल भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं.  बता दें कि पिछले टी-20 वर्ल्डकप में भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हरा दिया था. दोनों देशों के हजारों क्रिकेटप्रेमी इस मैच को देखने यहां जुटे हैं. रोहित शर्मा और बाबर आजम की टीमों के लिये यह एक आम मैच है लेकिन दोनों देशों के लाखों क्रिकेटप्रेमियों के लिये ‘ बस यही’ मैच है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के  बीच 6 मुकाबले हुए हैं जिसमें भारत को 5 में जीत मिली है और एक मात्र मैच में पाकिस्तान जीत हासिल करने में सफल रहा है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और पाकिस्तान का सामना दो बार एशिया कप में हुआ था जिसमें भारत को एक और पाकिस्तान को एक मैच में जीत मिली थी.

LIVE TV