IND vs BAN: सीरीज जीतने के बेहद करीब बांग्लादेश, दिल्ली का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया

भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच शाम 7 बजे शुरू होगा. सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हराकर 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है.

India Vs Bangladesh T20

हालांकि, बांग्लादेश की इस बढ़त से भारत को कोई खास नुकसान होता नहीं दिखाई दे रहा है. टीम इंडिया, बांग्लादेश टीम से हर क्षेत्र में काफी मजबूत है. लेकिन रोहित शर्मा इस बात को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि बांग्लादेश को हल्के में नहीं लिया जा सकता. पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया भी बांग्लादेश से सतर्क हो गई है और वे आज कुछ अलग तैयारियों के साथ मैदान में उतरेंगे.

बांग्लादेश सीरीज जीतने के बेहद करीब- 

वहीं दूसरी ओर, पहले मैच में ही जीत दर्ज करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हौसले बुलंद हैं और वे राजकोट टी20 में भी भारत को हराने के लिए जी-जान लगा देंगे.

प्रदूषण को लेकर दिल्ली-एनसीआर को पड़ी सुप्रीम कोर्ट से फटकार

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में भारत की हार की कई वजहें थीं. ये काफी लंबे समय से देखा जा रहा है कि रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पा रहा. दिल्ली टी20 में भी ठीक ऐसा ही हुआ, रोहित के आउट होने के बाद केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और शिवम दुबे भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए.

शिखर धवन ने बेशक 41 रनों की पारी खेली थी, लेकिन उन्होंने इस पारी के लिए 42 गेंदें खेली थीं जो टी20 के लिहाज से काफी ज्यादा थीं. गेंदबाजी में भी भारत का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा था. युजवेंद्र चहल को छोड़ दिया जाए तो किसी भी गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं किया था. खलील अहमद की गेंदबाजी टीम के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकती है.

LIVE TV