आयकर विभाग ने भारी मात्रा में नशीली दवाई की बोतले बरामद की
रिर्पोटर-कुलदीप सिंह-जम्बू
कठुआ। आबकारी विभाग लखनपुर ने राज्य में प्रतिबंधित पॉलीथिन एवं नशीले पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए लखनपुर में अपनी सतर्कता बढ़ाते हुए लगातार दूसरे दिन फिर एक बड़ी खेप बरामद करने में सफलता पाई है।
लखनपुर पुलिस के सहयोग से आबकारी विभाग ने एक ट्रक (जेके05ई-3149) से 23 क्विंटल पॉलीथिन एवं 4560 नशीली दवाई की बोतल बरामद कीं। जिन्हें ट्रक में लदे अन्य सामान के साथ छिपाकर पंजाब से राज्य में तस्करी कर लाने का प्रयास किया जा रहा था।
यह भी पढ़े: अपनी बात से फिर पलटा चीन, मिसाइल प्रक्षेपण केंद्र के विखंडन की प्रक्रिया रोकी
विभाग की सक्रिय टीम ने ट्रक को कंडे पर पहुंचते ही उसकी गहन तलाशी ली। इसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित सामान पाया गया। उसी समय विभाग के अधिकारियों ने बरामद खेप व ट्रक को जब्त कर लिया और अगली कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक व बरामद खेप को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।