अपनी बात से फिर पलटा चीन, मिसाइल प्रक्षेपण केंद्र के विखंडन की प्रक्रिया रोकी

प्योंगयांग| उत्तर कोरिया ने सोहे मिसाइल प्रक्षेपण केंद्र के विखंडन की प्रक्रिया रोक दी है, हाल ही में उपग्रह द्वारा जारी तस्वीरों से यह पता चला है। उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सिंगापुर शिखर सम्मेलन के दौरान अपने परमाणु आयुध केंद्रों को नष्ट करने की प्रतिबद्धता जताई थी।
अपनी बात से फिर पलटा चीन, मिसाइल प्रक्षेपण केंद्र के विखंडन की प्रक्रिया रोकी

‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, 16 अगस्त को मिली तस्वीरों और गुरुवार को उन पर किए गए विश्लेषण से पता चलता है कि दो सप्ताह पहले ली गई तस्वीरों की तुलना में इस दौरान कोई महत्वपूर्ण विखंडन गतिविधि नहीं हुई।

वेबसाइट ने कहा कि उत्तरी प्योंगयांग प्रांत में स्थित सोहे प्रक्षेपण स्थल की प्रमुख संरचनाओं को विखंडित करने की उल्लेखनीय प्रगति जुलाई और अगस्त के बीच में देखी गई थी।
यह भी पढ़ें: सर्वोच्च न्यायालय में शांति भूषण की दलील, ‘प्रमोशन में आरक्षण’ उचित नहीं   
तस्वीरों में पता चल रहा है कि जिन चीजों को विखंडित किया गया था, वे अभी भी वहीं पड़े हैं, जबकि अन्य संरचनाएं बरकरार हैं और कुछ वाहन खड़े नजर आ रहे हैं।

वेबसाइट ने सबसे पहले जुलाई में इस प्रक्षेपण स्थल के विखंडन की जानकारी दी थी।

माना जाता है कि सोहे लंबी दूरी की मिसाइलों के लिए सबसे बड़े तरल-ईंधन इंजनों का परीक्षण स्थल है, इसलिए इसे विखंडित करने के फैसले को परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में सद्भावना के रूप में देखा गया था।

LIVE TV