दुनिया का सबसे अनोखा द्वीप में 50 हजार आवेदनों में मिली सिर्फ दो लोग को नौकरी

आज के समय में दुनिया के ज्यादातर देशों में बेरोजगारी का आलम बहुत खराब है, जिसके बाद एक नौकरी के लिए हजारों युवा आवेदन कर देते हैं। लेकिन किस्मत किसी तो किसी एक की ही खुलती है। आज हम आपको ऐसे ही दो लोग के बारे में बताने जा रहे है, जो पति-पत्नी है। जिन्हें 50 हजार से ज्यादा आवेदनों में से चुना गया। यह मामला आयरलैंड के डबलिन का है।

यहां एक वैकेंसी के लिए दुनियाभर से 50 हजार आवेदन आए थे। इस नौकरी के लिए एक स्थानीय कपल ने भी आवेदन किया था। हालांकि कपल पहले भी नौकरी करता था लेकिन वह किसी अच्छी लोकेशन, जो थोड़ा बाकी जगह से हटकर हो वहां पर नौकरी करने की सोच रहा था। लेकिन 50 हजार आवेदनों में से उस कपल का चुना जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है। बता दें कि इस नौकरी के लिए केयर टेकर के रूप में आयरलैंड के एक सुनसान टापू ‘ग्रेट ब्लास्केट आइलैंड’ पर भेजा जाता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सुनसान आइलैंड पर ना ही बिजली है, ना ही इंटरनेट है और ना ही कोई आधुनिक सुविधा है, लेकिन इसके साथ ही खाने-पीने और रहने के लिए बहुत ही अच्छा इंतजाम किया गया है। इस टापू पर रहना स्वर्ग जैसी अनुभूति देता है। इस अनोखी नौकरी को करने के लिए एक कपल ने अपनी वर्तमान नौकरी छोड़ कर घर भी बेच दिया। आपको बता दें कि उनका नाम एनी बर्नी और इयोन बॉयल है। इनको इसी साल वेलेंटाइन-डे के दिन कॉल आया कि आप विजेता बन गए हैं और आपको ये नौकरी दी जाती है। इस नौकरी को आपको मार्च में ज्वाइन करना है। कपल ने कहा कि उन्हें ये पता नहीं था दुनिया से कटे इस टापू पर आधुनिक सुविधा के बिना कैसे जीवन संभव होगा।

कपल ने इसके लिए अपनी वर्तमान नौकरी छोड़ दी। इस नौकरी को लेकर दोनों बहुत ज्यादा उत्साहित थे जिसकी वजह से उन्होंने अपना घर भी बेच दिया था। लेकिन उसी समय लॉकडाउन हो गया जिसकी वजह से दोनो नौकरी को ज्वाइन नहीं कर पाए। लेकिन इस दंपति ने इसी साल जून में ज्वाइन कर लिया। इस नौकरी के लिए आए विज्ञापन में पहले से बताया गया था कि आइलैंड पर बगैर बिजली और इंटरनेट के फुल टाइम रहना है। दोनों ही इस जॉब को लेकर इतने उत्साहित थे कि इसके विज्ञापन को पढ़कर नई लाइफ के सपने देखने लगे कि कितना अच्छा होगा, जब बिजी लाइफ ना हो और ना ही कोई भगदौड़ हो। बिना टेंशन के दिन में काम करो, खाओ-पियो और आराम करो।

जून के अंत तक इन्हें आइलैंड पर आने का मौका मिला। बता दें कि अब बर्नी और बॉयल को यहां तीन कॉटेज का ध्यान रखना होता है। उनका काम सुबह 9 बजे शुरू होता है, जिसमें गेस्ट के लिए कॉटेज तैयार करना, सफाई के बाद भोजन का प्रबंध करना आदि काम शामिल हैं। बॉयल ने बताया कि इस सुनसान टापू पर रहने का मतलब है कि आधुनिक सुविधाओं से दूर रहना। बिना फ्रिज के भोजन रखना, बिना बिजली के घर का काम करना, ना ही टीवी है और ना ही इंटरनेट है। इसके साथ ही बॉयल ने बताया कि इन सब कामों में जीवन का अलग ही आनंद है। इस आइलैंड पर छोटी-छोटी चीजों के महत्व के बारे में पता चला जो आज के लोगों के उन छोटी-छोटी चीजों के महत्व नहीं देते है। इस सुकुन भरी जिन्दगी से दोनो बेहद खुश है।

LIVE TV