सर्च अभियान में बीजपी नेता के नकली मिलावटी दूध के गोरखधंधे का हुआ पर्दाफाश

रिर्पोटर विपिन शर्मा

उन्नाव। जिला प्रशासन ने मिलावटी दूध निर्माण और सरकारी राशन की कालाबाजारी की गुप्त सूचना पर देर शाम औरास ब्लॉक के इनायतपुर स्थित एक कारखाने में छापे मारी की जहां भारी मात्रा में नकली दूध समेत कई ड्रम किरोसीन , सैकड़ो बोरी सरकारी राशन बरामद किया गया ।

सर्च अभियान में बीजपी नेता के नकली मिलावटी दूध के गोरखधंधे का हुआ पर्दाफाश

ये कारखाना औरास ब्लॉक प्रमुख पुस्पा रावत के पति बीजेपी नेता कौशलेन्द का बताया जा रहा है। कई घण्टो चले इस सर्च अभियान में इस बड़े गोरखधंधे का पर्दापास किया गया वही राशन मिलने की सूचना पर पहुचे जिलापूर्ति अधिकारी ने राशन की बोरियो के सरकारी होने की पुष्टि की है ।

मामला है जिले के औरास ब्लॉक का जहाँ इनायतपुर बर्रा गांव में ब्लॉक प्रमुख पति बीजेपी नेता के गोदाम पर देर शाम हसनगंज एसडीएम और सीओ हसनगंज ने छापेमारी की 3 घण्टे चले इस सर्च अभियान में नकली मिलावटी दूध के गोरखधंधे का किया पर्दाफाश।

 यह भी पढ़े: आरबीआई ने बाजार में उतारा 100 रूपये का नया नोट, इस नोट में है ज्यादा सिक्योरिटी फीचर

इस अभियान में 500 लीटर नकली दूध, 12 ड्रम केरोसिन, 300 बोरी गेहूं और 170 बोरी चावल बरामद किये गए । छापेमारी में प्राप्त खाद्यान सरकारी राशन दुकानों का बताया जा रहा है वही बोरियो पर लगी सरकारी मोहर की पुष्टि भी जिला पूर्ती अधिकारी ने कर दी है ।

वही फोरेन्सिक टीम और खाद्यान टीम को बुलाकर सैम्पल ले लिए गए है। इसके अलावा मिलावटी दूध बनाने में प्रयोग किया जाने वाला केमिकल और निरमा पाउडर भी बरामद किया गया है ।

LIVE TV