
दिलीप कुमार
मंगलवार को रसोई गैस के कीमत और आज खनीज तेलों के दाम बढ़ने के बाद दोनों सदनों में विपक्ष ने सरकार पर धावा बोल दिया है। मंगलवार को राज्यसभा में विपक्ष ने महगाई को लेकर जोरदार हंगामा किया है। एलपीजी सिलेंडर गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस सांसदों ने संसद में गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया।

राज्यसभा में महगाई को लेकर एक के बाद एक नेताओं ने सरकार पर हमला बोला। इसी कड़ी में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि चुनाव के बाद गैस और पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़त्तरी होनी थी। केंद्र सरकार ने चुनाव को लेकर इसके दामों में होने वाले वृद्धि को रोक दिया था। अब चुनाव खत्म हुई और कीमतें बढ़ा दी गई। इसके बाद कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत निलंबन का नोटिस दिया है।

आपको बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने मंगवार को घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रूपये का वृद्धि कर दिया है। ऐसे में आम जनता के जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ जाने के कारण उनका बजट बिगड़ जाएगा। उधर पेट्रोल और डीजल के कीमत में भी 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कर दिया गया।

अब से पेट्रोल और डीजल के कीमतों में नियमित बढ़त देखने का अनुमान है। उधर इसी मंहगाई को लेकर विपक्ष ने राज्यसभा में हंगामा कर दिया है, जिस वजह से राज्यसभा को दो बजे तक अस्थगित कर दिया गया है।