प्रेस कांफ्रेस में राज्यपाल ने सहलाए महिला के गाल, मच गया बवाल

तमिलनाडु। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। ‘डिग्री के लिए सेक्स’ केस में आरोपी महिला के बयान पर घि‍रे बनवारी लाल पुरोहित ने मंगलवार को इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेस बुलाई थी। इस प्रेस कॉन्फेस में तब सब चौंक गए जब एक महिला पत्रकार के सवाल पर राज्यपाल ने जवाब देने के बजाय उसके गाल सहला दिए।

महिला पत्रकार का गाल छूते हुए तमिलनाडु के राज्यपाल

राज्‍यपाल की इस हरकत से वो काफी असहज हो गईं। इस हरकत को लेकर महिला ने एक मैगजीन के लिए 630 शब्दों का आर्टिकल लिखा, जिसमें राज्‍यपाल के ऐसा करने को दुखद और गलत बताया है।

यह भी पढ़े: किंग कार्ल के बाद मोदी ने की स्वीडन के प्रधानमंत्री से मुलाकात

महिला पत्रकार ने ट्वीट किया कि, ‘मैंने अपना चेहरा कई बार धोया, लेकिन मैं इस भाव से छुटकारा नहीं पा रही। राज्‍यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मैं काफी गुस्‍से में हूं। ये हो सकता है आपके लिए प्रोत्‍साहन का तरीका और दादाजी जैसा रवैया हो, लेकिन मेरे लिए आप गलत हैं। महिला पत्रकार ने आगे लिखा, ये अव्‍यवहारिक रवैया है। किसी भी अंजान को उसकी सहमति के बिना छूना, खास तौर से महिला को, ये गलत है।

इस पूरे मामले के बाद राज्यपाल ने महिला पत्रकार से माफी मांगते हुए कहा  मैं इतने दिनों से राजनीति  में हूँ मैने महिलाओं का बहुत सम्मान किया हैं और करता हूँ । अगर मेरे किसी भी काम से आपकी भावनाएं आहत हुई हैं तो कृप्या मुझे क्षमा करें और मुझे आशा है कि आप मुझे जवाब जरूर देंगी।

LIVE TV