मन की बात में पीएम की अपील-“जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिए ज्ञान”

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने अपने हर महीने के अंत में होने वाले रेडियो प्रसारण ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों से अपने विचार साझा किए। 45वीं बार मन की बात करते हुए पीएम मोदी ने भारत-अफगानिस्तान के बीच हुए ऐतिहासिक टेस्ट मैच को याद किया और भारत-आफगानिस्तान दोनो की तारीफ की। साथ ही उन्होंने जीएसटी को सफल बताते हुए इसका क्रेडिट राज्यों को दिया।

पीएम मोदी ने संत कबीरदास के जीवन की व्याख्या करते हुए कि उन्होंने सामाजिक समानता, शांति और भाईचारे पर जोर दिया और उनकी रचना और जीवन गाथा हमें आज भी प्रेरित करती है। पीएम ने कबीर के दोहे का इस्तेमाल करते हुए अपील करी कि हम लोगों को जाति-धर्म से ऊपर उठकर मनुष्य को ज्ञान के आधार पर सम्मान देना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने 21 जून को मनाए गए विश्व योग दिवस को भारत की उपलब्धि बताते हुए तारीफ की। पीएम ने कहा कि जिस प्रकार से भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में योग दिवस धूमधाम से मनाया गया वह गर्व की बात है। सऊदी अरब में महिलाओं ने योग के आसन किए।

देश में हुए बड़े नरसंहार में से एक जलियांवाला बाग घटना के 100 साल पूरे होने पर पीएम ने कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को कोई कैसे भूल सकता है। लेकिन यह घटना हमें संदेश देती है कि जीत हमेशा शांति, अहिंसा, त्याग, बलिदान की ही होती है।

LIVE TV