पिता के सामने ही गुलदार ने बच्चे को बनाया निवाला, फैली दहशत

रिपोर्ट- जगदीश पांडेय

बागेश्वर। बागेश्वर जनपद में जंगलों की आग के बाद अब जंगली जानवर रिहायशी इलाकों की ओर रुख करने लगे हैं। गरूड़ तहसील में एक गुलदार ने पिता की आखों के सामने उसके  बच्चे को निवाला बना लिया। अचानक गुलदार के इस हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बागेश्वर में गुलदार के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

गुलादार ने मासूम को वनाया निशाना

दरअसल पूरा मामला गरूड़ तहसील के हरिनगरी गांव का है।  रात करीब आठ बजे एक गुलदार ने आंगन में  सात साल के बच्चे को निवाला बना लिया। गुलदार ने बच्चे पर हमला उस समय किया जब वह शौच करने अपने पिता  के साथ बाहर आया था । तभी अचानक गुलदार ने घात लगाकर बच्चे पर हमला कर लिया और घसीटते हुये जंगल की ले गया। बच्चे की चीख पुकार सुनकर पिता दीवान राम  भी गुलदार की ओर दौड़े  लेकिन तब तक वह बच्चे को लेकर जंगल में भाग चुका था।

यह भी पढ़ें : मॉर्निंग वॉक के रस्ते आई मौत, बाइक सवार लोगों ने छलनी किया युवक का सीना

घटना की सूचना फैलने पर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और मशाल जलाकर जंगल  खाक छानी।साथ ही स्थानीय लोगो द्वारा जंगल में आग लगा कर बच्चे को ढूढ़ने का पुरे रात प्रयास किया गया वही जानकारी पर  वन विभाग  ने भी दलबल के साथ जंगल में तलाशी अभियान चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली।

बता दें की गुलदार ने दो माह पूर्व ही  हरिनगरी क्षेत्र में तीन साल के मासूम बच्चे को अपना निवाला बनाया था। साथ ही गुलदार कई लोगो व मवेशियों पर हमला कर चुका है।

यह भी पढ़ें : अटल जी के गाँव में छाया सन्नाटा, अच्छी सेहत के लिए हुआ अनुष्ठान

हर महीने तीन से चार मामले गुलदार के हमले के सामने आ रहे हैं जिनमें से अधिकांश मामलों में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।  इस क्षेत्र में लोगों के घरों के आसपास दिनदहाड़े गुलदार का दिखायी देना घुसना आम बात है। जिसे लेकर हरिनगरी सहित आसपास के ग्रामीण दहशत में भी हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से इस आदमखोर गुलदार को मारने की मांग  की है।

LIVE TV