छठ पूजा में मां के साथ-साथ इस बीमारी की भी होगी कृपा, रहें सावधान

छठ की पूजा का आज जोर-शोर से आगाज तो हो गया। लेकिन अब बारी है बीमार होने की। अब आप सोच रहे हैं इस बात का छठ की पूजा के क्या मतलब है। तो थोड़ा तो रोकिए अभी आपको इस बारे में बताते हैं। लेकिन फिलहाल इतना जान लाजिए कि छठ की पूजा में मच्छर आपका शिकार करते हैं और आपको बीमार कर देते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस पूजा में किस तरह की बीमारी हो सकती है और उस बीमारी से बचने का क्या तरीका है।

छठ

जब आप सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाट पर जाते हैं तो आपको वहां पर डेंगू होने का खतरा भी बढ़ जाता है। क्योंकि कई बार घाट पर साफ-सफाई नहीं होती है जिस कारण वहां पर मच्छर की संख्या बढ़ जाती है। इसलिए आज के दिन आपको पूजा करने के दौरान कुछ सावधानियां बरतनी ही चाहिए।

गंदे पानी में जाने से बचें

पानी में सूर्य देव को अर्घ्य करते दौरान इस बात का भी खास ख्याल रखें कि आपको किसी भी तरह की कोई बीमारी ना हो। क्योंकि इस मौसम में डेंगू का खतरा भी बढ़ जाता है। डेंगू एक खतरनात बीमारी है। इसलिए अपनी सुरक्षा का खास ख्याल रखें।

विश्व हिन्दू परिषद के इस ऐलान ने सुखा दिया BJP आलाकमान का गला, एक साथ दिखेंगे ठाकरे ब्रदर्स

अर्घ्य देते समय बरतें सावधानी

सूर्य के अर्घ्य देने के लिए बहुत सारी महिलाएं पूरी गर्दन तक पानी में डूबती हैं। ऐसे में अगर पानी गंदा है, तो पानी में पूरा डूबने से बचें और अर्घ्य देने के बाद गंदे पानी से न नहाएं। गंदे पानी में नहाने से न सिर्फ डेंगू बल्कि कई तरह की त्वचा संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। गंदे और केमिकलयुक्त पानी में सिर डुबाने से बाल झड़ने और खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

शरीर को ढक लें

इस पूजा को करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने शरीर को पूरी तरह से ढक लें। साथ में कोशिश करें कि पूरी आस्तीन के कपड़े ही पूजा के दौरान पहनें।

मच्छररोधी क्रीम

जब आप घाट पर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं तो सबसे पहले मच्छररोधी क्रीम का इस्तेमाल शरीर के खुले हुए स्थान पर जरूर कर लें। ताकि अगर मच्छर आपको काटने की कोशिश भी करें तो ना कर पाएं। मगर इन्हें इस्तेमाल करते समय ध्यान दें कि हानिकारक केमिकलयुक्त खुली दवाओं का प्रयोग न करें क्योंकि ये त्वचा के लिए खतरनाक हो सकती हैं।

 

 

LIVE TV