IMF के आगे हाथ फैलाने के बाद इमरान खान को मिला कर्ज, अब लोन के दम पर कोरोना से निपटेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने बड़ी राहत दी है। आपको बता देंं कि आईएमएफ ने आर्थिक मोर्चे पर बुरी तरह से गिर रही इमरान खान की सरकार को करीब 50 करोड़ अमरीकी डालर के कर्ज के भुगतान की मंजूरी दे दी है। आईएमएफ के द्वारा लिए गए इस फैसले से कोरोना महामारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को इस कर्ज से लोगों का जीवन बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। गौर करने वाली बात तो यह है कि आईएमएफ से पाकिस्तान की आर्थिक मदद वाली गुहार पर ध्यान तब दिया है जब इमरान खान ने भारत की ओर दोस्ती की हाथ बढ़ाना शुरु किया है।

बताया जा रहा है कि आईएमएफ के इस बड़ी आर्थिक मदद से पाकिस्तान कोरोना महामारी से भी निपटने का प्रयास करेगा। यदि बात करें आईएमएफ एग्जीक्यूटिव बोर्ड की तो उसकी मंजूरी मिलने के बाद पाकिस्तान को तत्काल 50 करोड़ अमरीकी डालर का भुगतान होगा। आईएमएफ ने अपने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान को आने वाले समय में करीब दो अरब अमरीकी डालर का कर्ज मिलेगा। इसे लेकर आईएमएफ ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को इस कर्ज से अपने लोगों की आजीविका में सुधार लाने और अर्थव्यवस्था के लिए नीतियां बनाने में मदद मिलेगी। यह राहत आर्थिक गतिविधियों को गति देने के साथ-साथ ऋण में स्थिरता लाएगी। वहीं इससे देश में होने वाले विकास से पाकिस्तानी लोगों को लाभ पहुंचेगा।

LIVE TV