जिलाधिकारी के इस कदम ने भू-माफियाओं की उम्मीदों पर फेर दिया पानी, सपा नेता भी आये घेरे में!

रिपोर्ट- उपेन्द्र त्रिपाठी

उन्नाव। आज उन्नाव जिलाधिकारी देवेन्द्र पाण्डेय के सख्त तेवर उस वक्त देखने को मिला। जब गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत उन्नाव शुक्लागंज राजमार्ग के किनारे भू-माफियों द्वारा PWD की जमीन पर अवैध निर्माण की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने स्वयं पहुंचकर एक घण्टे में निर्माण को गिरा दिया। जिससे क्षेत्र के अन्य भू-माफियाओं में दहशत का माहौल है।

उन्नाव

दरअसल, मामला है। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र का जहाँ उन्नाव शुक्ला गंज राजमार्ग के किनारे में पीडब्लूडी की भूमि संख्या 183 पर अवैध निर्माण की सूचना जिलाधिकारी को किसी ने मैसेज करके दिया। जिसपर जिलाधिकारी ने एक्शन लेते हुए एक घण्टे का समय मांगा और आनन-फानन टीम गठित कर गंगाघाट पहुँच गए। और मौके का जायजा लेते हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा दिया।

यह भी पढ़ें:- योगी के मंत्री के औचक निरीक्षण से खुली अधिकारियों की पोल, इस वजह से नहीं मिल पा रही थी ग्रामीणों को बिजली

इस दौरान निर्माण करवा रही महिला जेसीबी मशीन के आगे खड़ी होकर ड्रामा करती नजर आई। लेकिन पुलिस बल ने महिला को हिरासत में लेकर अवैध निर्माण को पूरी तरह से गिरा दिया।

यह भी पढ़ें:- जेल में छापा के दौरान वो मिला जिसने उड़ा दिए प्रशासन के होश, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, महिला की मानें, तो ये जमीन उसने किसी सपा नेता से खरीदी थी। जो अपने आप को रायबरेली विधायक का रिश्तेदार बताता है। ऐसे में देखना ये होगा की इन भू-माफियाओं पर भी कोई कार्यवाई होती है या नहीं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV