अक्षय ने क्रिसमस पर दिया फैंस को गिफ्ट, शेयर किया ‘द पैडमैन सॉन्ग’

पैडमैन का गानामुंबई : फिल्म पैडमैन का गाना ‘द पैडमैन सॉन्ग’ लॉन्च कर दिया गया है. इस गाने को अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था. ट्रेलर को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला.

इस गाने को शेयर करते हुए अक्षय ने ट्विटर पर लिखा है कि सुपरहीरो है यह पगला. इस गाने को मीका सिंह ने गाया है और अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है.

इस गाने में सबकुछ नजर आ रहा है. प्यार के साथ अक्षय का फनी साइड भी नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ेंः क्रिसमस पर बिग बी को तगड़ा झटका, गाढ़ी कमाई हुई आधी

अक्षय ने इस फिल्म में अरुणाचलम मुरुगनाथन का रोल अदा किया है. अरुणाचल ने अपने गाँव में महिलाओं को सस्ते दामों में सैनिटरी नैपकिन दिलाने की कसम खाई ताकि उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में कोई तकलीफ ना आए. फिल्म में राधिका आप्टे ने अक्षय की पत्नी का रोल निभाया है. वहीं सोनम ने इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार में दिखाई देंगी.

फिल्म पैडमैन अगले साल 26 जनवरी को अक्षय पैडमैन के रुप में सिनेमाघरों में दस्तक देंगे.

 

आज क्रिसमस के मौके पर अक्षय ने अपने फैंस को विश किया है, जिसका वीडियो शेयर किया है.

 

LIVE TV