इस IIT में यूज किये कंडोम मिलने पर छात्र पर लगा 5000 का जुर्माना

आईआईटी मद्रास में एक छात्र का नाम कथित तौर से नोटिस बोर्ड पर यह कहते हुए चिपका दिया गया कि उनके हॉस्टल रूम में यूज्ड कंडोम मिले. इसके लिए उन पर 5 हजार रुपये का फाइन भी लगा दिया गया. छात्रों ने इसे प्राइवेसी का हनन बताते हुए विरोध किया है.

इस्तेमाल हुए कंडोम मिलने पर IIT छात्र पर 5000 का फाइन, नाम भी छापा

रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला पिछले हफ्ते का है. आईआईटी मद्रास के ब्रह्मपुत्र छात्र हॉस्टल में विजिलेंस जांच के दौरान कई बैन चीजें बरामद की गई थीं.

बरामद की गई बैन चीजों में आयरन बॉक्स, ऐग बॉयलर, इलेक्ट्रिक केटल, वॉटर कूलर, मिनी फ्रिज, वॉटर हीटर रॉड शामिल थे. लेकिन एक रूम में 20 सिगरेट बट्स, मैचबॉक्स और यूज्ड कंडोम भी मिले थे.

जश्न की तरह मनाया जा रहा नौसेना दिवस, बहादुर जांबाजों को किया गया याद

रिपोर्ट के मुताबिक, होस्टल ऑफिस ने फाइन लगाने के साथ-साथ छात्र का नाम भी नोटिस बोर्ड पर चिपका दिया. छात्रों ने कहा कि विजिलेंट ऑफिसर ने बिना उनकी सहमति के तस्वीरें खींची और अपमानित किया. एक छात्रा ने यह भी कहा कि कैंपस में मोरल पुलिसिंग और हरैसमेंट की जाती है.

पिछले साल किए गए एक स्टूडेंट सर्वे में ये बात सामने आई थी कि एक विजिलेंस ऑफिसर ने एक बार एक लड़की को लड़के के हॉस्टल में देखकर पूछा था- क्या रूम और बेड पर्याप्त कंफर्टेबल था? उधर, डीन स्टूडेंट्स ऑफिस ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि किसी भी हॉस्टल अधिकारी ने संबंधित छात्र का नाम नोटिस बोर्ड पर नहीं लगाया.

LIVE TV