Jio GigaFiber ने स्वतंत्रता दिवस पर ग्राहकों को दिया ख़ास आॅफर, ऐसे उठायें फ़ायदा

Jio GigaFiber जियो ग्राहको के लिए आज खास दिन है क्योंकि टेलीकॉम सेक्टर में धमाल मचाने के बाद अब रिलायंस जियो वैसी ही सफलता को ब्रॉडबैंड सेक्टर में भी दोहराना चाहती है। रिलायंस ने अपनी 41वीं एजीएम में जियोगीगाफाइबर FTTH (फाइबर टू द होम) ब्रॉडबैंड सर्विस को जल्द शुरू करने की घोषणा की थी। कंपनी ने अपनी इस सर्विस के लिए आज से (15 अगस्त 2018) रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं।

Jio GigaFiber ने स्वतंत्रता दिवस पर ग्राहकों को दिया ख़ास आॅफर, ऐसे उठायें फ़ायदा

Jio GigaFiber कई शहरों में उपलब्ध होगी FTTH ब्रॉडबैंड सर्विस

जियों की FTTH ब्रॉडबैंड सर्विस 1,100 शहरों में उपलब्ध होगी। आप इस सर्विस के लिए आज से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस सर्विस के जरिए आप आसानी से अल्ट्रा एचडी मूवी, एचडी वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल, स्मार्ट होम सॉल्यूशंस और वर्चुअल रियल्टी एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर पाएंगे।

जियो इस बात की घोषणा की थी कि जिस शहर या लोकेशन से इसके सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन मिलेंगे, पहले फेज में उसी जगह इस सर्विस को शुरू किया जाएगा।

इस तरह करें रजिस्ट्रेशन

जियो गीगा फाइब का रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त यानी आज से शुरू हो गया है। Jio GigaFiber रजिस्ट्रेशन के लिए यूजर्स को MyJio ऐप या Jio.com पर जाना होगा, जहां पर ब्रॉडबैंड का टैब दिखाई देगा।

यह भी पढ़े: 2022 तक अन्तरिक्ष में मानव मिशन भेजेगा भारत, इसरो के इस प्रयास से भारत होगा गौरवान्वित
ब्रॉडबैंड टैब पर क्लिक कर यूजर्स को इसमें कॉन्टेक्ट नबंर, एड्रैस, ई-मेल अकाउंट और बाकि डिटेल भेजनी होगी। इस डिटेल के बाद ब्रॉबैंड रजिस्ट्रैशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

टीम अपके लोकेशन्स को कंफर्म करने के बाद Jio GigaFiber को आपकी लोकेशन पर इंस्टॉल करेगी।
कंपनी आपको Jio GigaFiber मॉडम और जियो गीगाटीवी भी उपलब्ध कराएगी।

500 रुपये से शुरू होंगे जियो गीगा फाइबर का प्लान!

आपको बता दें कि जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स 500 रुपये से होंगे शुरू, मिलेगा अनलिमिटेड डाटा। यह अन्य ब्रॉडबैंड सर्विस देने वाली कंपनियों के मुकाबले तकरीबन आधी है। इसके अलावा प्लान में एक जीबीपीएस तक की स्पीड दी जा सकती है।

यह भी पढ़े: आपका खाता इस बैंक में तो नहीं! हैकर्स ने करोड़ो के वारे-न्यारे कर दिये हैं
यह सभी सर्विस आपको वॉयस एक्टिवेटिड असिस्टेंट सर्विस का भी एक्सेस देंगी। घरों के अलावा Jio GigaFiber छोटे बिजनेस को तेज इंटरनेट देने में भी मदद करेगा। इससे इन कंपनियों को पावरफुल क्लाउड एप्लिकेशन का एक्सेस मिलेगा, जिससे वह बड़ी कंपनियों का मुकाबला कर सकेगी। कंपनी का मानना है कि देश की इकनॉमी ग्रोथ में इस सर्विस का रोल अहम होगा। कंपनी बड़ी एंटरप्राइसेज को भी सपोर्ट देगी।

जियों गीगा फाइबर ब्राड़बैंड़ के अन्य प्लान

सूत्रों के अनुसार Jio GigaFiber 500 के अतिरिक्त 1000 रूपये, 1500 रूपये और इससे ज्यादा के भी प्लान लांच करेगी और कीमत के हिसाब से डेटा और स्पीड़ देगीं

LIVE TV