अगर ड्राइविंग के समय आपको भी आ जाती है नींद तो बड़े काम का है सीट सेंसर

नई दिल्ली। रोजमर्रा की व्यस्त जिन्दगी में नींद का पूरा न हो पाना आम बात है और उसके बाद जब भी आप ड्राइविंग करते हैं तो अक्सर कार चलाते समय ड्राइवर को नींद आ जाती है। जिसकी वजह से कई बड़े हादसें हो जाते हैं।

अगर ड्राइविंग के समय आपको भी आ जाती है नींद तो बड़े काम का है सीट सेंसर

लेकिन अब इस तरह प्रॉब्लम का हल मिल गया है और इस पर काबू किया जा सकता है। आपको बता दें कि IIT मद्रास के कुछ वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कार सीट सेंसर बनाया है जो ड्राइवर की हर ऐक्टिविटीज पर नजर रखेगा।

मसलन अगर कार चलाते समय ड्राइवर को नींद की झपकी आये या वह सुस्त होने लगे तो ऐसी आशंका पर अलार्म अपने आप बजने लगेगा। यह एक तरह से वेक अप कॉल अलार्म की तरह काम करेगा।

 

कैसे काम करता है ये सेंसर –

यह कार सीट सेंसर ड्राइवर के दिल में चलने वाली एलेक्ट्रोमोटिव ऐक्टिविटीज पर पैनी नजर रखेगा इसे कैपेसिटिव इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी भी कहते हैं। इन सेंसर्स में इलेक्ट्रोड नहीं होंगे और इनको स्किन में लगाए रखने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में सेंसर्स को कार सीट के अन्दर लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: आपकी कार को और बेहतर और सुरक्षित बनाते हैं ये खास फीचर, आइये जानें

इस बारे में IIT मद्रास के इंजीनियरिंग डिजाइन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर वेंकटेश बालासुब्रमण्यन के अनुसार इंसान दिमाग की हर गतिविधि के बारे में जानने के लिए ECG सबसे आसान तरीका है। आपको बता दें कि इंसान की जागने की गतिविधि उसके नींद लेने की गतिविधि से अलग होती है।

आपको बता दें कि मर्सिडीज अपनी कार्स में भी इस तरह का फीचर देखने को मिलता है, कार चलाते समय अगर ड्राइवर सुस्ताने लगे और उसे नींद आने लगे तो स्टेयरिंग की मदद से उससे अलर्ट मिलेगा। क्योकिं नींद आने पर कार के स्टेयरिंग पर ड्राइवर का कंट्रोल बिगड़ता है।

LIVE TV