आपकी कार को और बेहतर और सुरक्षित बनाते हैं ये खास फीचर, आइये जानें

नई दिल्ली| रिवर्स पार्किंग सेंसर गाड़ी का बेहद अहम फीचर होता है। कई लोगों का तो ये तक मानना है कि अगर आप कार ठीक से रिवर्स नहीं कर पाते तो आपको गाड़ी चलानी ही नहीं चाहिए। गाड़ी बैक करते वक्त जब किसी चीज के बेहद नजदीक आ जाती है तो गाड़ी के बैक साइड में लगे ये सेंसर्स ड्राइवर को साउंड के जरिए वॉर्न कर देते हैं। इससे आपकी गाड़ी किसी भी चीज से टकराने से बच जाती है।

आपकी कार को और बेहतर और सुरक्षित बनाते हैं ये खास फीचर, आइये जानें

  1. गाड़ी में लगा इंटरनल रियर व्यू मिरर (IRVM) आपके पीछे आ रही गाड़ी को देखने के चलते बेहद काम का होता है। लेकिन कुछ ड्राइवर्स हर वक्त हाई बीम का इस्तेमाल करते हैं इससे IRVM में चमक पैदा होने लगती है। अगर IRVM में डे-नाइट मिरर है तो इससे चमक ऐडजस्ट की जा सकती है। यह सुविधा और सुरक्षा दोनों लिहाज से बेहद उपयोगी है।
  2. सभी कारों में अब इलेक्ट्रिक विंडो होती हैं। ड्राइवर वाली विंडो में एक ऑटो अप-डाउन फीचर आता है। यह बेहद सुविधाजनक फीचर है, खासकर टोल प्लाजा पर काफी काम आता है।
  3. एयरबैग्स अब अफॉर्डेबल कारों में भी आ रहे हैं। यह बेहद जरूरी होते हैं खासकर आगे वाली सीट पर बैठने वाले लोगों के लिए। कार जब किसी चीज से टकराती है तो एयरबैग्स होने से आगे बैठे लोग डैश बोर्ड में टकराने से बचते हैं साथ ही चोट की संभावना घट जाती है।
  4. एबीएस या ऐंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम गाड़ी में होना बेहद जरूरी है। एबीएस यह सुनिश्चित करता है कि तेजी से ब्रेक लगने पर गाड़ी के वील्स लॉक न हों। ड्राइवर गाड़ी का संतुलन नहीं खोता। हालांकि एबीएस होना ही सुरक्षा की गारंटी नहीं, आपको ड्राइविंग सावधानीपूर्वक करनी चाहिए।                            यह भी पढ़ें:  होंडा अमेज ने छुआ 30,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा, स्विफ्ट डिजायर से है सीधा मुकाबला
  5. सुरक्षा और सेफ्टी के लिहाज से सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम भी बेहद उपयोगी है। इस फीचर के जरिए बस एक बटन से सारे दरवाजे लॉक किए जा सकते हैं। गाड़ी चलाते वक्त सारे दरवाजे लॉक हैं इससे आसानी से सुनिश्चित किया जा सकता है।
  6. कई गाड़ियों के टॉप-एंड वैरियंट्स में स्टीयरिंग वील्स भी अजस्टेबल होते हैं। लॉन्ग ड्राइविंग के लिहाज से यह बेहद सुविधाजनक फीचर है। हाइट और अपने कंफर्ट के हिसाब से स्टीयरिंग अजस्ट करके आप थकान से बच सकते हैं।
  7. सर्दियों के मौसम में लाइट ठीक न होने से एक्सिडेंट्स का खतरा काफी बढ़ जाता है। फॉग लाइट खराब मौसम में आपको सही विजन देती है।
LIVE TV