कोई भी नहीं इस्तेमाल कर पाएगा आपकी फोटो, फेसबुक देगा जोर का झटका

सोशल मीडियानई दिल्ली। इस बदलते दौर में लोग अपने घर पर मिलें न मिलें पर सोशल मीडिया पर 24*7 उपलब्ध रहते है। ऐसे में सोशल मीडिया का इस्तेमाल और इसके जरिए होने वाले क्राइम की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

इसीलिए समय-समय पर सोशल मीडिया अपने फीचर्स में बदलाव करके लोगों को सेफ रखने की पूरी कोशिश करता रहता हैं। इसी क्रम में सोशल नेटवर्किंग साइट्स में पहले नबंर पर आने वाले फेसबुक ने अपने फिचर्स में फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल किया है।

दरअसल फेसबुक अब आपकी फोटो की पहचान करके आपको बताने के लिए फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नॉलॉजी का यूज करेगा।

यह भी पढ़ें-सैमसंग ने लांच किए ‘गैलेक्सी ए8’ और ‘गैलेक्सी ए8प्लस’, कीमत और फीचर्स दोनों हैरान करने वाले

फेसबुक ने कहा है, ‘आज हम एक नया ऑप्शनल टूल लॉन्च कर रहे हैं जो लोगों को फेसबुक फेस रिकॉग्निशन के जरिए उनकी पहचान मैनेज करने में मदद करेगा। यह उसी टेक्नॉलॉजी पर काम करता है जो पहले से टैग्ड फोटोज में आपको पहचाने में मदद करती है’।

फेसबुक ने कहा है कि लोगों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर फेस रिकॉग्निशन लाया जा रहा है और इस टूल को काफी आसान बनाया गया है। यूजर्स इसे चाहें तो ऑन या ऑफ कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-वीवो वी7 रखेगा सेल्फी के शौकीनों का खास ख्याल, जानिए और क्या है खास

ऐसे करेगी यह टेक्नॉलॉजी काम-

यदि किसी ने आपको बिना टैग किए आपकी तस्वीर या ग्रुप फोटो शेयर की है जिसमें आप भी मौजूद हैं तो फेसबुक आपको एक नोटिफिकेशन भेजेगा। इस नोटिफिकेशन में बताया जाएगा की किसने आपकी फोटो अपलोड की है।

बता दें कि फेसबुक का यह नया फीचर्स दुनिया के ज्यादा देशों में शुरू हो रहा है। हालांकि यह फीचर्स कनाडा और यूरोपियन यूनियन में लागू नहीं होंगे। क्योंकि यहां फेसबुक फेस रिकॉग्निशन टेक्नॉलॉजी नहीं देता है।

LIVE TV