बाइक लवर्स के लिए Husqvarna ने लॉन्च की दो शानदार बाइक
बाइक लवर्स के लिए भारतीय बाजार में Husqvarna ने अपनी 2 शानदार बाइक लॉन्च की है. स्वीडन की मोटर साइकल ब्रांड Husqvarna ने Husqvarna Svartpilen 250 और Vitpilen 250 को लॉन्च किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन बाइक कीमत 1.80 लाख रुपये है. Svartpilen स्क्रैम्बलर बाइक है जबकि Vitpilen कैफे रेसर-स्टाइल बाइक है. कंपनी ने इन बाइक्स के लिए मैकेनिकल कंपोनेंट्स केटीएम 250 ड्यूक से लिए हैं.
दोनों ही बाइक में 248.8cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर दिया गया है. इस बाइक का इंजन 9,000rpm पर 30hp का पावर उत्पन्न करता है और 7.500rpm पर 24Nm टॉर्क उत्पन्न करता है. इन बाइक के इंजन में 6 स्पीड गियरबॉक्स है. दोनों ही बाइक के फ्रंट में 320 mm डिस्क और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक लगा हुआ है. बगैर फ्यूल के Svartpilen का वजन 154 किलोग्राम और Vitpilen का वजन 153 किलोग्राम है.
ऐसे बचे : इन सब्जियों को खाने से कम होता है स्तन कैंसर का खतरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Husqvarna इन बाइक की बिक्री शोरूम के जरिए की जाएगी. बजाज ऑटो ने इन बाइक की बिक्री के लिए केटीएम के शोरूम को अपग्रेड भी किया है. मार्च के शुरू से यह बाइक 45 शहरों में 100 शोरूम में खरीदारी के लिए उपलब्ध रहेंगी. कंपनी ने फिलहाल इन बाइकों की बिक्री शुरू कर दी है. कंपनी ने अगले 5 महीने में 275 जगहों पर 400 शोरूम के जरिए इन बाइक की बिक्री की जाएगी.