ऐसे बचे : इन सब्जियों को खाने से कम होता है स्तन कैंसर का खतरा

जो महिलाएं अपनी किशोरावस्था में उच्च मात्रा में सेब, केला और हरी सब्जियां खाने में इस्तेमाल करती हैं, उनमें वयस्क होने पर स्तन कैंसर का जोखिम काफी कम होता है। और वो स्वस्थ रहती हैं।

 

हरी सब्जियां : फाइबर की मुख्य स्रोत

एक नए शोध के अनुसार, फल और सब्जियां फाइबर तथा विटामिन के महत्वपूर्ण स्रोत होते हैं। यह कई जैविक तंत्रों के माध्यम से स्तन कैंसर के रोगजनन को प्रभावित करते हैं।

रुड़की में आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सकों ने मनाया “आयुर्वेदा डे एवं वर्ल्ड यूनानी मेडिसिन डे”

शोध से पता चला है कि किशोरावस्था के दौरान उच्च फलों का उपभोग वयस्क होने पर स्तन कैंसर के लगभग 25 प्रतिशत जोखिम कम कर देता है।

विश्वभर में मशहूर है बरसाना की लठमार होली,  त्योहार को लेकर प्रशासन की तैयारी शुरू

इस शोध के लिए अध्ययनकर्ताओं ने 90,000 नर्सो पर बीस सालों तक अध्ययन किया था।

दिल्‍ली हिंसा के लिए कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह का इस्‍तीफा मांगा

इस दौरान हालांकि किशोरावस्था में फलों के जूस का स्तन कैंसर के जोखिम से कोई संबंध नहीं पाया गया।

Petrol-Diesel Price Today 26th Feb 2020: जानिए कितने बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

शोध दल ने इस दौरान सभी प्रतिभागियों के ट्यूमर हार्मोन रिसेप्टर, निदान के दौरान रजोवृत्ति की स्थिति और विशिष्ट फल और सब्जियों से जोखिम के संबंधों का भी आकलन किया था।

आईआईटी रुड़की मेंतीन दिवसीय वाटर कॉन्क्लेव 2020 का आयोजन

यह शोध ‘बीएमजे’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

LIVE TV