
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लोहियानगर थाना क्षेत्र के गाजीपुर इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक पशु व्यापारी को हनीट्रैप का शिकार बनाकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। आरोपी युवती ने व्यापारी को हापुड़ से मेरठ बुलाया और अपने घर में बंधक बना लिया।
व्यापारी को मिस कॉल देकर फंसाया गया और घर बुलाकर उसे तथा समझौते के लिए आए उसके दो दोस्तों को भी पकड़ लिया गया। इसके बाद आरोपियों ने रंगदारी की मांग की। किसी तरह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यापारी व उसके दोस्तों को मुक्त कराया।
पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी युवती और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हिस्ट्रीशीटर सहित तीन अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है और शीघ्र गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।





