पति ने दो बार करवाया पत्नी का हलाला, मामले पर पुलिस बना रही बहाना

रिपोर्ट- मुज्जामिल दानिश

संभल। एक और दहेज की मांग को लेकर तीन तलाक और हलाला पर सरकार कानून बनाकर कितना भी शिकंजा कसने की कोशिश कर ले। मगर दहेज लोभियो को किसी का डर नहीं, चाहे समाज कितने भी फतवे जारी करे मगर दहेज उत्पीड़न  में परिवार आये दिन बिखरते नजर रहते है।

तीन तलाक

संभल में एक ही महिला के साथ दो बार निकाह और दो बार हलाला का मामला सामने आया है जहाँ संभल के थाना नखासा निबासी जिकरा की शादी सन 2013 में संभल मोहल्ला खेड़े निवासी दाऊद से हुयी थी। जिकरा का कहना है की शादी का एक साल कटने तक उसकी जिंदगी में धीरे धीरे भूचाल सा आने लगा और उसका शोहर दाऊद उसको मार पीट कर जिकरा से अपने माँ बाप  के घर से पैसा मंगवाने की डिमांड करता था।

मगर हद तो जब हो गयी जब 16.06.2018 को दाऊद ने अपनी बीबी जिकरा को एक बार में तीन तलाक दे दिया और जिकरा रोते रोते अपने दोनों मासूम बच्चो को लेकर अपने मायके वापस आ गयी और फिर चार-पांच दिन बाद दाऊद शाजिसन जिकरा के घर आया और वापस अपने घर ले जाने को कहा जिकरा मान गयी और दाऊद के घर अपनी ससुराल वापस आगयी मगर एक दिन दाऊद जिकरा से बोला मजहब के अनुसार हम दोनों पति पत्नी नहीं रहे इस लिए तुमको हलाला करना पड़ेगा। जिकरा के दो छोटे छोटे बच्चे है उनको देख जिकरा हलाला करने को तैयार हो गयी और दाऊद ने अपने ही छोटे भाई के साथ अपनी बीबी जिकरा का निकाह करा दिया और उसी रात जिकरा दाऊद के छोटे भाई के साथ जबरन हम बिस्तर हुई फिर दाऊद के छोटे भाई जकरिया ने जकीरा को रात में ही तीन तलाक दिया फिर दोबारा जिकरा और दाऊद की शादी हई।

एक बार हलाला करा कर जिकरा के पति दाऊद का मन नहीं भरा और एक और जिकरा को गुमराह किया की अभी भी हमलोग पति पत्नी नहीं बन पाए है तुमको अब मेरे बहनोई के साथ हलाला करना पड़ेगा और 17 जुलाई को दो मौलानाओ को साथ लाकर जबरन जिकरा का निकाह अपने बहनोई मुदसिर से करा दिया और उसी रात उसके हाथ पैर बाँध कर मुंह बंद कर जिकरा के साथ दो बार उसके पति ने अपने बहनोई के साथ हलाला करा दिया।

यह भी पढ़े: दर्दनाक हादसा… स्कूली वाहन नहर में गिरा, शिक्षक और छात्रा की मौत

तीन तलाक पीड़ित और दो बार हलाला से पीड़ित अब इन्साफ के लिए  सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा रही है और वो इसलिए की जिले के पुलिस अधिकारी का कहना है की हलाला पर अभी कोई कानून नहीं है जबकि पीड़ित जिकरा 08 . 08 . 2018 को संभल नखासा थाने अपने साथ हुए दुष्कर्म की FIR दर्ज कराने गयी। मगर पुलिस ने उसकी एक ना सुनी और FIR दर्ज नहीं की अगर हलाला पर कोई कानून नहीं है तो जिले के पुलिस कप्तान ने दुष्कर्म का मामला क्यों नहीं दर्ज किया। जबकि पीड़ित अपने देवर और नन्दोई पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगा रही है।

LIVE TV