दर्दनाक हादसा… स्कूली वाहन नहर में गिरा, शिक्षक और छात्रा की मौत

चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र में रविवार दोपहर एक स्कूली वाहन अनियंत्रित होकर बड़ी नहर में पलट गया। इस हादसे में एक शिक्षिका और एक छात्रा की मौत हो गई, वहीं छह से ज्यादा छात्राएं घायल हो गईं।

स्कूली वाहन

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक, चिरईगांव स्थित लालमुनि देवी माध्यमिक स्कूल के छात्र और छात्राएं राजदरी भ्रमण पर गए थे। लौटते समय चकिया कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदाबाद स्थित बड़ी नहर के पास वाहन टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर बड़ी नहर में पलट गई।

यह भी पढ़ें:- नाले में डूबा किशोर, तलाश में जुटी टीमें, आशंका है बेहद खतरनाक

चीख-पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे वाहन सवार छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को बाहर निकाला और राजकीय अस्पताल चकिया भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें:- सीएम योगी ने किया अलकनंदा क्रूज का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

जहां चिकित्सकों ने एक छात्रा व शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया गया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पड़ताल में जुट गए।

देखें वीडियो:-

LIVE TV