HUAWEI लॉन्च करने जा रहे है ये खास ईयरबड्स
नई दिल्ली। भारत में इस महीने के अन्त तक चीनी कंपनी हुआवे वायरलेस ईयरबड्स-3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस डिवाइस को मार्च के आखरी सप्ताह में बिक्री के लिए बाजार में लाने की संभावना है। इसकी बिक्री ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी है।
इसके अलावा किरिन ए1 चिप नए इंटेलिजेंट साउंड, सरल और स्थिर कनेक्टिविटी, अल्ट्रा-लो लेटेंसी और शोर
फ्रीबड्स-3 को किरीन ए1 चिप द्वारा ही संचालित किए जाने की उम्मीद है। मार्केट्स में लॉन्च करने के साथ ही ओपन फिट एक्टिव नॉयस कैंसेलेशन के साथ में ईयरबड होगा। किरिन ए1 चिप फ्रीबड्स 3 को बेहतर सोनिक्स देने में सहायक है।
गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने निकाली तीन वैकेंसियां, जानें आवेदन करने की प्रक्रिया…
जो संगीत और वॉयस रिप्रोडक्शन में काफी अच्छा होगा। अलावा किरिन ए1 चिप नए इंटेलिजेंट साउंड, सरल और स्थिर कनेक्टिविटी, अल्ट्रा-लो लेटेंसी और शोर को नियंत्रित के लिए एक प्रभावशाली काम करती है। उम्मीद की जा रही है कि फ्रीबड्स 3 एप्पल के एयरपॉड्स प्रो को कड़ी टक्कर देगा. सूत्रों का कहना है कि इस डिवाइस की कीमत भी अपेक्षाकृत कम रहने की उम्मीद है, जिससे यह लोगों के बीच पसंदीदा विकल्प बन सकता है.