शादी के बाद अनुष्का बनी परी, शेयर किया वीडियो  

परीमुंबईः अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म परी का बेहतरीन टीजर लॉन्च हो चुका है. इस टीजर को देखने के बाद फैंस की बेकरारी बढ़ना लाजमी है. इस टीजर में अनुष्का का डरावना अंदाज दिखाई दे रहा है.

अनुष्का ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी बताया गया है.

इस फिल्म को पहले 9 फरवरी को ही रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसे बदल दिया गया.

अनुष्‍का ने इस डरावने लुक के साथ लिखा है…स्वीट ड्रीम्स.

यह भी पढे़ंः ‘पद्मावत’ में नहीं लगे 300 कट, सीबीएफसी चीफ ने की पुष्‍टि

टीजर के अंत में फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हुआ है, अब ये 2 मार्च को रिलीज होगी. टीजर में अनुष्का शर्मा नजर आ रही हैं. धीरे-धीरे अनुष्का के चेहरे पर कई तरह के कटने के निशान बनते जाते हैं. आंखों में खून उतर आता है. गर्दन में कटने के निशान बनते जाते है. धीरे-धीरे अनुष्का का डरावना लुक सामने आ जाता है.

ये अनुष्का की तीसरी फिल्म है, जो उन्होंने प्रोड्यूस की है. इससे पहले  ‘फिल्लौरी’ और ‘NH10’ को प्रोड्यूस किया है.

 

LIVE TV