ऋतिक ने छठ पूजा पर वीडियो साझा कर कहा- अब समझ आया इसका महत्व

मुंबई.बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन ने छठ पूजा के मौके पर अपने फैंस को खास अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं. ऋतिक का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो अपने घर के बाहर हो रही छठ पूजा को देखते नजर आ रहे हैं.

ऋतिक ने बताया कि वह इस अवसर पर हर साल समुद्र तट पर श्रद्धालुओं की विशाल भीड़ देखते आये हैं.

छठ पूजा से एक वीडियो साझा करते हुए ऋतिक ने ट्वीट किया,”यह मेरे घर के ठीक सामने होता है. मैं हमेशा इस उत्सव के जोश और पैमाने को देख कर आश्चर्यचकित हो जाता हूं.

15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन ने खिची तस्वीर, सुष्मिता सेन ने दिया ये कैप्शन

अब, बिहारी की भूमिका निभाने के बाद, मुझे छठ पूजा के महत्व के बारे में पता है. इस व्रत को रखने वाले लोगों को गहन सम्मान करता हूं और मैं सभी को खुशहाल और साफ़ सुथरे छठ पूजा की शुभकामनाएं देता हूं.”

बता दें कि पिछले साल भी ऋतिक ने ट्विटर पर छठ की शुभकामनाएं देते हुए लिखा था,”हर साल मैं समुद्र तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखता हूं. इस साल मैं छठ पूजा के महत्व को बेहतर समझ पा रहा हूं!

आगमी फिल्म सुपर 30 में ऋतिक रोशन एक बिहारी की भूमिका निभा रहे हैं. ये फिल्म सुपर 30 कोचिंग चलाने वाले आनंद कुमार की बायोपिक बताई जा रही है.

 

यशराज बैनर तले बन रही फिल्म सुपर 30 साल 2019 में परदे पर आएगी.

 

LIVE TV