शार्ट सर्किट से अस्पताल में लगी आग, प्रशासन की लापरवाही के कारण हुआ हादसा

रिपोर्ट-अनुज शर्मा

महोबा। जिला अस्पताल में शार्ट सर्किट से लगी आग के चलते हड़कम्प मच गया, इस घटना से अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मामला महोबा जिला अस्पताल का है जहां शॉर्ट सर्किट से आग लग गई,  जिससे मरीजों व तीमारदारों में भगदड़ मच गई।

शार्ट सर्किट

आपको बता दें कि एसएनसीयू वार्ड के नीचे बने कमरे में बड़ी संख्या में बैटरियां रखी हुईं हैं और यही वजह रही कि शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी भीषण थी कि लोगों को सही से भागने का मौका नहीं मिल रहा था। अस्पताल के किसी कर्मचारी ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी।

हालांकि एसएनसीयू वार्ड में ऑक्सीजन में भर्ती बच्चों को स्टाफ नर्सों ने किसी तरह बाहर निकाल लिया, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, फिलहाल आग से कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

लेकिन इस घटना ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की पोल खोल कर रख दी है,न तो अस्पताल में अग्निशमन यंत्र हैं और न ही कोई आकस्मिक सहायता कक्ष की व्यवस्था है |

अंधेर तो यह है कि इस घटना के बाद अभी तक जिम्मेवारों ने सुध भी नहीं ली।

 

LIVE TV