नॉच डिस्प्ले के साथ लांच हो गया Honor 9N, 31 जुलाई से फ्लिपकार्ट पर मिलेगा

काफी लंबे इंतजार के बाद अब Honor 9N इंडिया में लॉन्च हो गया है। हुवावे की मोबाइल ब्रांड कंपनी हॉनर ने आज अपने नए स्मार्टफोन हॉनर 9N को भारत में एक इवेंट में लांच कर दिया है।honor 9n

आपको बता दें कि इस फोन की चर्चा काफी समय से की जा रही थी। वहीं कंपनी ने पहले ही कहा था कि यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर से उपलब्ध होगा।

इस स्मार्टफोन में बिना बेजल वाला डिस्प्ले डिजाइन किया गया है। जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसी के साथ यह स्मार्टफोन नॉच फुलव्यू डिस्प्ले से लैस होगा।

यह भी पढ़ें:स्पेन में आज होगी शाओमी के Mi A1 और Mi A1 Lite की ग्लोबल लांचिंग

बीते कुछ हफ्तों से इस स्मार्टफोन के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये स्मार्टफोन बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किए गए Honor 9i का ही अपग्रेड है।

पिछले हफ्ते कंपनी ने हॉनर 9N का टीजर भी जारी किया था। जिससे इस स्मार्टफोन के फीचर्स Honor 9i से मिलते-जुलते दिखाई दे रहे थे।

ये हैं खूबियां-

Honor 9N में बेजेल लेस डिस्प्ले का कांसेप्ट अपनाया गया है जिसमें 5.9 इंच के फुलव्यू एचडी डिस्प्ले, 19:9 अस्पेक्ट रेशियो और डिस्प्ले नॉच के साथ आता है। इसके अलावा फोन के पीछे डुअल कैमरा सेटअप जिसमें प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सेल और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है।

यह भी पढ़ें:सोनी ने बनाया स्मार्टफोन्स के लिए दुनिया का पहला 48 मेगापिक्सल सेंसर

जिसके साथ एलईडी फ्लैश, कैमरा पीडीएएफ सपोर्ट, एचडीआर, टाइम-लैप्स और बर्स्ट मोड भी शामिल है। वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो ब्यूटी मोड से लैस है।

क्या रहेगी कीमत – इस फोन को 3 अलग वैरिएंट में उतारा गया है। जिसमें बेस मॉडल 3 GB रैम और 32 GB रोम के साथ जिसकी कीमत 11,999 रूपये , दूसरा 4 GB रैम और 64 GB रोम के साथ जिसकी कीमत 13,999 रूपये और तीसरा 6 GB रैम और 128 GB रोम के साथ 17,999 निकाला है।

यह भी देखें:-

LIVE TV