हनीप्रीत के पूर्व पति ने जारी की हनीमून की तस्वीरें

हनीप्रीत के पूर्व पतिनई दिल्ली। राम रहीम और हनीप्रीत की कहानी में एक किरदार हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास का भी है। विश्वास गुप्ता ने हाल ही में बाबा और हनीप्रीत को लेकर बड़ा खुलासा किया था। विश्वास गुप्ता ने कहा था कि हनीप्रीत बाबा की बेटी नहीं थी, दोनों पति पत्नी की तरह रहते थे।

विश्वास ने तो यहां तक कहा था कि उसने दोनों के साथ में आपत्तिजनक अवस्था में देखा था। वहीं पुलिस को अभी तक हनीप्रीत नहीं मिल पाई है। पुलिस लगातार हनीप्रीत की तलाश कर रही है।

कुल मिलाकर हनीप्रीत एक गुत्थी बन कर रह गई है। पुलिस को वो मिल नहीं रही है, और उसकी निजी जिंदगी के पन्ने एक एक करके सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सामने आई बलात्कारी बाबा की पुरानी दुश्मनी, ‘स्क्रिप्टेड’ थी बर्बादी!

हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने अब अपने और हनीप्रीत के हनीमून के फोटो जारी किए हैं। इन तस्वीरों के जरिए एक नया पहलू सामने आया है।

बता दें कि विश्वास गुप्ता इस समय करनाल में रह रहे हैं। मीडिया के सामने हनीप्रीत को लेकर किए अपने खुलासे के बाद वे डरे हुए हैं।

खतरे को देखते हुए करनाल पुलिस ने दो पुलिसकर्मी विश्वास की सुरक्षा के लिए उपलब्ध करवा दिए हैं। जो 24 घंटे उनके साथ रह रहे हैं। विश्वास ने मांग की थी कि उनको सुरक्षा दी जाए। पहले भी उनको धमकियां मिल चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : पीएम को मौत के घात उतारने का प्लान लीक, खुफिया रिपोर्ट से हुआ साजिश रचने वाले अधिकारियों का पर्दाफाश 

विश्वास गुप्ता ने अपनी और हनीप्रीत की कुछ तस्वीरें दिखाई हैं। ये तस्वीरें दोनों के हनीमून के समय की है। 14 फरवरी 1999 को हनीप्रीत और विश्वास गुप्ता की शादी हुई थी। विश्वास ने फोटो एलबम दिखाते हुए बताया की शादी के बाद सब कुछ ठीक चला लेकिन जिस दिन राम रहीम ने हनीप्रीत को अपनी बेटी बनाया उसी दिन से सब गड़बड़ शुरू हो गई। उसी के बाद से दोनों के रिश्तों के बीच तल्खी बढ़ने लगी थी। विश्वास केे मुताबिक बाबा ने उन दोनों की जिंदगी में जहर घोल दिया था। दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी।

विश्वास गुप्ता ने कहा कि बाबा के कारण दोनों का तलाक हुआ था। विश्वास गुप्ता का कहना है कि जो लोग अभी भी बाबा को गुरू मान रहे हैं वो अंधभक्ति छोड़ दें। कोर्ट ने सबूत और गवाहों के आधार पर सही फैसला दिया है। ऐसे गुनहगार को गुरु मानना छोड़ देना चाहिए।

बता दें कि पंचकुला की सीबीआई कोर्ट ने दो साध्वियों के साथ बलात्कार के मामले में बाबा को दोषी मानते हुए 20 साल की सजा सुनाई थी। उसके बाद से ही हनीप्रीत गायब है। उसकी तलाश में पुलिस ने नेपाल तक दबिश दी है, लेकिन अभी तक वो पुलिस के हाथ नहीं आई है।

 

LIVE TV