प्रयागराज: गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी, योग गुरु बाबा रामदेव ने महाकुंभ में लगाई पवित्र डुबकी..

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और कई संत पवित्र स्नान में गृह मंत्री के साथ मौजूद रहे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को महाकुंभ पहुंचकर संगम में पुण्‍य की डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदि‍त्‍यनाथ भी मौजूद रहे। बता दें की दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ में भाग लेने के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 26 जनवरी 2025 तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुम्भ में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। श्रद्धालुओ का यह आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है।

बता दे की महाकुंभ के दौरान अब तक देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी आने वाले दिनों में महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले हैं.बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह संगम में स्नान के बाद लेटे हनुमान और फिर अक्षय वट के दर्शन करेंगे.

LIVE TV