
लॉस एंजेलिसः हॉलीवुड एक्टर मार्क सेलिंग ने मंगलवार रात फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. वह 35 वर्ष के थे. इसी साल मार्च में उन्हें सजा होने वाली थी. मार्क सेलिंग को कम से कम 5 से 7 साल की सजा होने वाली थी. इससे पहले ही उन्होंने अपने घर पर फांसी लगा कर जान दे दी.
इससे पहले भी मार्क ने सुसाइड करने की कोशिश की थी. अगस्त 2017 में मार्क ने अपनी कलाई काटकर आत्महत्या की कोशिश की थी.
यह भी पढ़ेंः बोल्ड और ब्यूटीफुल निया शर्मा ने कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें ढा रही कहर
दिसंबर 2017 में चाइल्ड पोर्नोग्राफी में दोषी पाए गए थे. सैलिंग को दिसंबर में दोषी ठहराया गया था. अधिकारियों के मुताबिक, 50,000 से अधिक चाइल्ड पोर्नोग्राफी की तस्वीरें और वीडियो मिली थीं.
अधिकारी ने कहा कि सेलिंग की मौत की जांच आत्महत्या के रूप में की जाएगी. पुलिस विभाग ने कहा कि मंगलवार 3 बजे से ही अभिनेता लापता हो गए थे. अभिनेता के वकील माइकल जे प्रॉक्टर ने एक मेल में कहा कि वह आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं कर सकते हैं.