बारातियों की बस पर गिरा हाईटेंशन तार, 2 की मौत आधा दर्जन घायल

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह

आगरा। आगरा थाना कागारौल के लौरिया गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गांव में आई एक बारात से भरी बस पर हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया। जिससे बस में आग लग गई बस में आग लगते ही बारातियों में चीख पुकार मच गई कुछ बारातीं किसी तरह बस से निकल आये लेकिन आधा दर्जन से अधिक लोग बस के अंदर ही फंस गए जिसमें से 2 लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

 

हाईटेंशन तार

हैरानी तो जब हुई जब पुलिस को सूचना दे दी गई लेकिन पुलिस समय के चलते मौके पर नहीं पहुंच पाई। जिससे बाराती और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ियों को गुस्साए लोगों ने निशाना बना डाला पुलिस की एक जीप में तोड़फोड़ की तो वहीं दूसरी गाड़ी में आग लगा दी जैसे यह सूचना आगरा आलाधिकारियों को पता लगी तो आनन-फानन पर मौके पर दौड़ लगा दी और कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचाया

यह भी पढ़े: हॉस्टल से चीखते हुए बाहर भागीं 30 लड़कियां, सामने आई ‘Shock’ing वजह

सभी घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने के लिए भेजा गया लेकिन एसएन मेडिकल कॉलेज में लापरवाही का आलम यहरहा कि कई घंटे घायल  मेडिकल कॉलेज में इलाज के  लिए तड़पते रहे।  लेकिन एसएन मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टरों ने उनका इलाज करना उचित नहीं समझा, फिर घायलो को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक मृतक में फतेहपुर सीकरी से विधायक चौधरी उदयभान सिंह के चचेरे भाई भी हैं जिससे विधायक घायलों का हालचाल लेने के लिए निजी अस्पताल पहुंच गए,बारात आगरा के ताजगज इलाके के धांधूपुरा से  आगरा के कागारौल के लोरिया गांव गयी थी।

यह भी पढ़े: सियासत चमकाने के चक्कर में योगी के मंत्री ने छीनी दलित की मुस्कान

फिलहाल इस घटना के बाद एसएसपी और जिलाधिकारी अस्पताल घायलों का हालचाल लेने पहुंचे ,जिलाधिकारी गौरव दयाल ने बताया कि आगरा के एसएन अस्पताल में अगर इलाज में लापरवाही हुई है तो उसमें  जांच करवाकर कार्रवाही की जाएगी, डीएम ने सीएमओ को जांच के सख्त निर्देष दिए हैं।

 

LIVE TV