अभी-अभी: पुलिस को मदारी की तरह नचा रही ‘हनी’, लिया वो फैसला कि थर्राई बलात्कारी बाबा की रूह

पुलिस रिमांड में हनीनई दिल्ली। बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम की दत्तक पुत्री, जिनके किस्सों ने बाबा की काली करतूतों में चार चांद लगा दिए। 39 दिन फरार रहने के बाद बीते मंगलवार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गईं। खुद को बचाने की उनकी ये मशक्कत तो जाया हो गई, लेकिन अब कोर्ट द्वारा छह दिन की पुलिस रिमांड में पहुंचने के बाद भी वे अपनी गलतियों से पर्दा हटाने को तैयार नहीं।

बाबा के पकड़े जाने के बाद से ही उनकी डेरा में दी गई सभी भागीदारियों का खुलासा हुआ। वहीं उन पर राम रहीम को फरार कराने का प्लान और पंचकुला में दंगा भड़काने में सहयोग के आरोप भी सामने आए।

अर्थव्‍यवस्‍था का चीरहरण रोकने के लिए आया भाजपा का ‘भीष्‍म’, पीएम मोदी को दी खुली चुनौती

हनीप्रीत को रिमांड में लेकर पुलिस उनके संग बाबा के उन कारनामों और छिपे हुए रहस्यों को बाहर निकालना चाहती थी, जिनसे अभी तक सभी बेखबर और अनजान हैं। मगर हालिया पूछताछ में हनीप्रीत का जो हावभाव देखने और सुनने को मिला, उससे जरा भी आसार नजर नहीं आते कि वे अपना मुंह इतनी आसानी से खोलने वाली हैं।

इस वक्त ‘हनी’ किसी मंझे हुए अपराधी की तरह पुलिस के हर वार को नाकाम करने में जुटी हुई हैं। नतीजन अब उनका मुंह खुलवाने के लिए ‘लाइडिटेक्टर टेस्ट’ का सहारा लिए जाने की संभावनाएं हैं।

खबरों के मुताबिक़ गुरुवार को हरियाणा पुलिस हनीप्रीत और सहयोगी सुखदीप कौर को लेकर भटिंडा पहुंची। पहले करीब आधा घंटे तक पुलिस स्टेशन में पूछताछ की गई।

इसके बाद पुलिस हनीप्रीत को सुखदीप के उस घर में लेकर गई, जहां वह चार दिन तक रुकी थीं। यहां उससे दो घंटे तक सवाल-जवाब किए गए।

हनीप्रीत ने कहा, ”मुझे याद नहीं है कि मैं यहां आई थी या नहीं?” इस दौरान वह पसीना पोंछती रही और बार-बार पानी मांगती रही।

पुलिस कमिश्नर एएस चावला का इस जांच के बारे में कहना है कि हनीप्रीत जांच में उम्मीद के मुताबिक मदद नहीं कर रही हैं। अगर उनका रवैया ऐसा ही रहा तो हम कोर्ट से रिमांड बढ़ाने की दरख्वास्त करेंगे।

LG पर भड़के केजरीवाल: कहा- मैं सीएम हूं, ‘मर्द के बच्चे हैं तो सामने आएं’

उन्होंने बताया कि इसी मामले के तहत एक और शख्स को हमने हिरासत में लिया गया है। उसने बताया है कि फरार रहने के दौरान हनीप्रीत कहां-कहां रुकी थीं।

वहीं पंचकूला एसीपी मुकेश ने बताया कि अभी तक हनीप्रीत दंगा भड़काने की बात से इनकार करती आई हैं। इसलिए कोर्ट में अर्जी लगाकर ‘लाइडिटेक्टर टेस्ट’ कराने की परमिशन ली जाएगी। यह टेस्ट हैदराबाद ले जाकर किया जा सकता है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV