घर से निकलते ही हितेन ने दिया कंट्रोवर्सल बयान, विनर का नाम किया रिवील
मुंबईः ‘वीकेंड का वार’ हितेन तेजवानी के लिए काफी भारी पड़ा. वह घर से बेघर हो गए हैं. हितेन के जाने का दुख अगर किसी सदस्य को है तो वह विकास गुप्ता हैं. हितेन ने घर से निकलते ही कंट्रोवर्सल बयान दिया है, जिसे सुनने के बाद होश उड़ना लाजमी है. साथ ही उन्होंने विनर के नाम का भी खुलासा कर दिया है.
घर से बाहर आते ही उन्होंने मीडिया के साथ बात करना शुरु कर दिया है. एक इंटरव्यू के दौरान हितेन ने काफी बड़े खुलासे किए हैं. जब हितेन से पूछा गया कि आपके मुताबिक किस कंटेस्टेंट को बिग बॉस 11 जीतना चाहिए तो इसका जवाब देते हुए हितेन ने कहा कि, ‘मैं चाहता हूं कि विकास जीते. विकास के चांसेज भी हैं क्योंकि वो डिजर्व भी करता है.’
यह भी पढ़ें : अपने ही जाल में फंसे मास्टरमाइंड, शिल्पा शिंदे ने पलटी बाजी
वहीं जब हितेन से विकास को केवल एक शब्द में डिस्क्राइब करने के लिए कहा गया तो उन्होंने विकास को ‘मास्टर माइंट’ कह कर पुकारा.
इसके अलावा हितेन ने हिना खान को फेक कहा. उन्होंने कहा कि वह जैसा बोलती हैं वैसा करती नहीं हैं. साथ शिल्पा शिंदे के बारे में कहा कि वह गंदा खेल रही हैं.
शिल्पा ने प्रियांक शर्मा को वोट करके सारा गेम बदल दिया और हितेन घर से आउट हो गए.