वेदांती बोले राम मंदिर निर्माण के लिए हिंदू-मुस्लिम एक हो

रिपोर्ट- मुजाम्मिल दानिश

संभल। राम जन्म भूमि आंदोलन से जुड़े संत डॉ रामविलास वेदांती संभल जिले के ऐचोड़ा कम्बोह में में चल रहे 5 दिवसीय कल्कि महोत्सव में शिरकत करने पहुँचे। जहाँ वेदांती ने राम मंदिर विवाद को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि राम मंदिर का मुद्दा एक अंतरराष्ट्रीय समस्या है।

VEDANTI

इसके लिए संत आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और मुस्लिम सुन्नी लॉ बोर्ड, इमाम और मौलवियो से बातचीत करे जिससे कि मंदिर का निर्माण हो सके। वही वेदांती ने बड़ा ब्यान देते हुए कहा कि मंदिर निर्माण के लिए 2019 का इंतजार नही करेंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वार्ता चल रही है।

डॉ राम विलास वेदांती ने कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय समस्या हो चुकी है और अब इस अंतरराष्ट्रीय समस्या के लिए हम चाहते है कि आपसी समझौते के आधार पर हिन्दू-मुस्लिम मिलकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराये इसके लिए हमारे बीच कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जी से बातचीत की है कि वह मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड,इमाम और मौलवियो के साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से बातचीत करेंगे।

MP में भाजपा का ‘दृष्टि-पत्र’ जारी, किए लोक-लुभावन वादे

क्योंकि जब तक इस समस्या का समाधान नही होगा तब तक भारत मे शांति नही होगी। इसलिए हमारा निवेदन है कि इस समस्या के समाधान के लिए सभी लोग आगे आएं। वहीं डॉ रामविलास वेदांती ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण 2018 में ही शुरू जाये इसलिए हम 2019 की प्रतीक्षा नहीं कर रहे है।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हमारी वार्ता चल रही है।

LIVE TV