‘हिल व्यू विला’ दो महिलाओं की नजदीकियों पर आधारित फिल्म 10अगस्त, 2018 को होगी रिलीज

मुंबई। सिंघम फिल्म्स और बाके बिहारी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी दो महिलाओं के नजदीकियां और उनके कुछ अनकहे इरादों पर आधारित फिल्म ‘हिल व्यू विला’ 10 अगस्त, 2018 को रिलीज होगी।

'हिल व्यू विला'
फिल्म निर्माता विक्रांत श्रीवास्तव ने संवाददाता सम्मेलन में बताया, “फिल्म ‘हिल व्यू विला’ ने मेकिंग के मामले में एक रिकॉर्ड बनाया है। इस फिल्म का निर्माण महज 13 दिनों में देहरादून की हसीन वादियों में किया गया, जो अपने आप में अनोखा रिकॉर्ड है। आज तक कोई भी फीचर फिल्म इतने कम समय में नहीं बन पाई है।”

उन्होंने कहा कि इसमें मुंबई और कानपुर दोनों स्थानों के कलाकार व तकनीशियन शामिल थे। सबने दिन रात काम किया।

'हिल व्यू विला'

संवाददाता सम्मेलन में फिल्म निर्माता विक्रांत श्रीवास्तव के अलावा फिल्म के कहानीकार, संवाद लेखक, पटकथाकार व निर्देशक, कानपुर निवासी प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अभिनेत्री किरण आचार्य, मुख्य अभिनेता विक्रम शर्मा, अभिनेता गौरव जीत, डीओपी संजय मिसरा म्यूजिक डायरेक्टर सोहराब ए.खान और फिल्म प्रचारक संजय भूसाहन पटियाला मौजूद रहे।

इस दौरान प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने संवादताओं से कहा, ” इस फिल्म की कहानी मानवीय संबंधों के इर्द गिर्द घुमती है, जिसके केंद्र में दो महिलाओं का किरदार, उनकी दोस्ती, नजदीकियां और कुछ अनकहे इरादे हैं। फिल्म ‘हिल व्यू विला’ एक रोमांटिक ट्रायंगल है, जो क्लामेक्स तक क्राइम थ्रिलर का रूप ले लेती है।”

ये भी पढ़ें:-इन स्थानों पर कभी न रखें गुलाब का फूल, होगी धन हानि

बता दें कि प्रफुल्ल श्रीवास्तव इससे पहले तकरीबन एक दर्जन से अधिक शॉर्ट फिल्‍में बना चुके हैं, जिनमें पांच-छह फिल्‍मों को अवार्ड भी मिल चुका है और इनकी एनडीएटीवी प्राइम पर इनकी कुछ शॉर्ट फिल्‍में प्रसारित भी हो चुकी हैं। अभी इन्‍होंने एक और फुल लेंग्‍थ ‘मुंगेरीलाल बीटेक’ लिखी है।

LIVE TV