इन स्थानों पर कभी न रखें गुलाब का फूल, होगी धन हानि

गुलाब के फूल को घर में गुलदस्ते में सजाते है। गुलाब के फूल की सुगंध पूरे घर में अपनी खुशबू बिखेर देता है और वातावरण को खुशनुमा बना देता है। लेकिन क्या आपको पता है कि गुलाब आपके ऊपर धन की वर्षा करता है। वास्तु के अनुसार गुलाब कमियाबी का कारक होता है। गुलाब के उपाय कर आपको नौकरी में सफलता और आपके रिश्तों में मिठास घुलेगी।

गुलाब का फूल

1.जिसके घर बरकत नहीं होती है उन्हें मंगलवार के दिन लाल चंदन, लाल गुलाब और रोली लेकर एक लाल कपड़े में रख लें। इन्हें आप एक हफ्ते तक अपने घर के मंदिर में रख दें। इसके बाद आप गणेश जी की पूजा करें। इसके एक हफ्ते बाद आप इसे उठाकर अपने घर की तिजोरी में रख दें। इस उपाय से आपके घर बरकत होने लगेगी।

यह भी पढ़ें: एलेक्स स्टैमोस ने छोड़ा फेसबुक का साथ, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से जोड़ा नाता

2.वास्तु के अनुसार धन प्राप्ति के लिए गुलाब के फूल में कपूर का टुकडा रखें। शाम के वक्त फूल में एक कपूर जला दें और फूल को देवी को चढ़ा दें। इससे आपको अचानक धन की प्राप्ति होगी

3.जिनके काम नहीं बन रहे है उन्हें पांच पूर्णिमा तक तीन गुलाब व तीन बेला को जल में बहाना चाहिए। कहा जाता है कि इससे आपके काम बनने लगेंगे और सफलता की सीढ़ी चढ़ने लगेंगे।

4.कर्ज से मुक्ति के लिए आप शुक्रवार के दिन एक सफेद कपड़ा लें। इसके बाद इस कपड़े के चारों ओर गुलाब के फूल बांध दें। इसके बाद इसे दल में बहा दें।

 

LIVE TV