उच्च रेडियो विकिरण से खतरनाक बीमारी की आशंका हुई तेज

न्यूयॉर्कउच्च स्तर के रेडियो आवृत्ति विकिरण (आरएफआर)–2जी व 3जी सेल फोन के संपर्क में आने से दिल, दिमाग व एड्रिनल ग्रंथि में कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है। अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की अगुवाई में नेशनल टॉक्सिकोलॉजी कार्यक्रम (एनटीपी) के तहत यह शोध किया गया है। इसमें चूहों पर अत्यधिक उच्च स्तर के रेडियो आवृत्ति के पूरे शरीर पर प्रभाव का अध्ययन किया गया है।

रेडियो

आरएफआर का उच्च स्तर नर चूहों के दिल (मानव में बहुत ही दुर्लभ), दिमाग व एड्रिनल ग्रंथि में कैंसर पैदा करता है, जबकि मादा चूहों में इस निष्कर्ष को लेकर अस्पष्टता है।

नई ‘पट्टी’ कांटैक्ट लेंस कॉर्निया के इलाज में होगी मददगार, जानें कैसे

एनटीपी के शोधकर्ता जॉन बुचेर ने एक बयान में कहा, “हमारे शोध में चूहों पर रेडियो आवृत्ति विकिरण का इस्तेमाल पूरे शरीर पर किया जाता है। ऐसे में शोध में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रभावों का सीधे तौर पर सेल फोन इस्तेमाल करने वाले मानव के व्यावहारिक विवरणों से उसकी तुलना नहीं की जा सकती।”

 

LIVE TV